19 मेडलों के साथ लौटे जूडो खिलाड़ियों से ग्रामीणों में खुशी
19 मेडलों के साथ लौटे जूडो खिलाड़ियों से ग्रामीणों में खुशी
बड़हिया, एक संवाददाता। बिहार राज्य सब-जूनियर कैडेट जूनियर व सीनियर जूडो प्रतियोगिता 2024-25 का दो दिवसीय (28-29 दिसंबर) आयोजन पटना के ज्ञानोदय गुरुकुल आयोजित किया गया। जिसमें प्रदेश के सभी जिलों से प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस कड़ी में लखीसराय की ओर से अलग अलग वर्ग और वजन में शामिल रहे 16 खिलाड़ियों के हिस्से 19 पदक हासिल हुए। जिसमें नौ स्वर्ण, चार सिल्वर और छह ब्रॉन्ज मेडल शामिल रहे। जिला लखीसराय की उपलब्धि सर्वश्रेष्ठ रही। अलग अलग भार वर्ग के तहत स्वर्ण पदक पाने वालों में कृष्णा कुमार, रामजी, ऋषभ सावर्ण, ऋचा कुमारी, अदिति कुमारी, आदर्श कुमार, सुंदर कुमारी। सिल्वर पदक पाने वालों में अजित कुमार, विकास कुमार, अदिति कुमारी, घन्टु कुमार तथा कांस्य पदक पाने वालों में मंटू कुमार, उज्जवल कुमार, अक्षत कुमार, हर्ष कुमार, गोलू कुमार, दीपू कुमार शामिल हैं। कई प्रतिभागियों ने दो अलग अलग वर्ग में उप्लब्धि अपने नाम की है। सभी जुडो खिलाड़ी बड़हिया के अलग अलग वार्डो से हैं। जानकारी देते हुए जूडो कोच घनश्याम कुमार ने बताया कि बिहार राज्य जूडो संघ के अंतर्गत नालंदा डिस्ट्रिक्ट एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस स्पर्धा में सभी सफल प्रतिभागियों को बिहार राज्य जूडो के महासचिव राम उदय सिंह, आईएएस अधिकारी प्रवीण कुमार और मनेर के पूर्व विधायक सूर्यदेव त्यागी के हाथों मेडल और प्रमाण पत्र से पुरस्कृत किया गया। सब जूनियर कैडेट और सीनियर वर्ग में सफल रहे सभी खिलाड़ी अब नेशनल की प्रतियोगिता ने अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। जिसका आयोजन क्रमशः पुणे और दिल्ली में आगामी जनवरी महीने में होगा। सफल प्रतिभागियों को बधाई देने वालों में डीएम मिथिलेश मिश्र, खेल पदाधिकारी मृणाल रंजन, विकास कुमार पिंटू, गोपी सिंह, नैतिक सावर्ण, मुकेश कुमार, रामनंदन सिंह, राजीव कुमार, संजीव कुमार, विकास कुमार आदि शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।