स्कूली बच्चों के बीच एफएलएन कीट का किया गया वितरण
स्कूली बच्चों के बीच एफएलएन कीट का किया गया वितरण
बड़हिया, एक संवाददाता। प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय गंगासराय में शनिवार को कक्षा 9, 10 एवं 12 में नामांकित 176 छात्र-छात्राओं के बीच एफएलएन कीट का वितरण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रभारी प्रधानध्यापक चंदन कुमार ने किया। बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शामिल रही जिला परिषद सदस्य विनीता कुमारी के द्वारा बच्चों के बीच कीट का वितरण किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिप सदस्य ने कहा कि बिहार सरकार द्वारा बच्चों को एफएलएन किट उपलब्ध कराना सराहनीय कार्य है। इससे बच्चों का पढ़ाई के प्रति आकर्षण बढ़ेगा। बिहार सरकार लगातार ही शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिए प्रयास कर रही है। शिक्षा विभाग द्वारा एफएलएन किट उपलब्ध कराया गया है जो बच्चों के लिये काफी उपयोगी है। नवम से दशम वर्ग के कीट में एक स्कूल बैग, ज्योमेट्रिक बॉक्स, एटलस, ग्राफ बुक, नोट बुक, कलम, डिक्शनरी तथा 11 व 12 वीं वर्ग के किट में सामान्य ज्ञान बुक, रीजनिंग बुक, स्पोकन इंग्लिश बुक, नोट बुक उपलब्ध है। अतिथि के स्वागत में विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गान प्रस्तुत किया। मौके पर शिक्षक तपन कुमार, सूरज कुमार, अभय कुमार, सुनील कुमार, राम हरि कुमार, निजु कुमारी, वंदना कुमारी, कोमल कुमारी आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।