Bihar Congress Leader Raises Concerns Over Referral Hospital s Poor Facilities लखीसराय : रेफरल अस्पताल की अव्यवस्था से एसीएस को कराया अवगत, Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsBihar Congress Leader Raises Concerns Over Referral Hospital s Poor Facilities

लखीसराय : रेफरल अस्पताल की अव्यवस्था से एसीएस को कराया अवगत

बड़हिया, एक संवाददाता। नगर स्थित रेफरल अस्पताल की अव्यवस्था को लेकर सेवानिवृत्त आईएएस सह

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायFri, 27 Dec 2024 10:48 PM
share Share
Follow Us on
लखीसराय : रेफरल अस्पताल की अव्यवस्था से एसीएस को कराया अवगत

बड़हिया, एक संवाददाता। नगर स्थित रेफरल अस्पताल की अव्यवस्था को लेकर सेवानिवृत्त आईएएस सह कांग्रेस नेता गोरखनाथ ने स्वास्थ्य विभाग, बिहार के अपर मुख्य सचिव को पत्र लिखकर जरूरतों की ओर ध्यानाकृष्ट कराया है। पत्र में कहा गया है कि उपयुक्त चिकित्सक और एम्बुलेंस के अभाव में जरूरतमंद मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसा देखा जा रहा है कि चिकित्सकों की कमी और लंबे समय से अधीनस्थ कर्मियों के एक ही स्थान पर लगातार पदस्थापित रहने से आम जनता को राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ्य सुविधा प्राप्त नहीं हो रही है। क्षेत्र भ्रमण के दौरान यह भी ज्ञात हुआ है कि समय पर एम्बुलेंस की उप्लब्धता नहीं होने से मरीज को गंभीर परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है। मरीज की मौत भी हो जाती है। बीते दिनों ऐसी ही स्थिति में ग्रामीणों द्वारा अनशन भी किया गया है। पत्र की प्रतिलिपि आयुक्त मुंगेर प्रमंडल को भी उपलब्ध कराते हुए कहा गया है कि बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओ को ध्यान में रखते हुए तीन वर्षों से अधिक समय से पदस्थापित चिकित्सकों एवं अन्य अधीनस्थ कर्मियों को स्थानातरित करते हुए स्वीकृत बल के अनुरूप चिकित्सकों एवं अन्य कर्मियों को पदस्थापित किया जाय।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।