Bihar Chief Minister Launches Free 125 Units Electricity Scheme Directly Engages with Beneficiaries मुख्यमंत्री गरीबों व आम जनता के हित में कर रहे कार्य: शीला कुमारी, Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsBihar Chief Minister Launches Free 125 Units Electricity Scheme Directly Engages with Beneficiaries

मुख्यमंत्री गरीबों व आम जनता के हित में कर रहे कार्य: शीला कुमारी

लीड- प्रभारी मंत्रीप्रभारी मंत्रीप्रभारी मंत्रीप्रभारी मंत्रीप्रभारी मंत्रीप्रभारी मंत्रीप्रभारी मंत्रीप्रभारी मंत्रीप्रभारी मंत्रीप्रभारी मंत्रीप्रभा

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायWed, 13 Aug 2025 02:33 AM
share Share
Follow Us on
मुख्यमंत्री गरीबों व आम जनता के हित में कर रहे कार्य: शीला कुमारी

- मुख्यमंत्री ने लाभार्थियों से किया सीधा संवाद, 125 यूनिट बिजली फ्री योजना पर जिले में 30 जगहों पर हुआ कार्यक्रम लखीसराय, एक प्रतिनिधि। राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी पहल “मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना” के अंतर्गत जिले के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिली है। योजना के तहत अब 125 यूनिट तक की मासिक बिजली खपत का बिल पूरी तरह निःशुल्क होगा। इस फैसले का उद्देश्य आम उपभोक्ताओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना और बिजली की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करना है। मंगलवार को मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पूरे राज्य के लाभार्थियों से सीधा संवाद किया, जिसका लाइव प्रसारण जिले में भी हुआ।

मुख्य कार्यक्रम नगर भवन में आयोजित किया गया, जहां जिला प्रभारी मंत्री एवं परिवहन मंत्री शीला कुमारी, जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र, एडीएम सुधांशु शेखर, एसडीएम प्रभाकर कुमार, डीआरडीए निदेशक नीरज कुमार, एसटीसी विनोद कुमार, नगर परिषद अध्यक्ष अरविंद पासवान, नप पदाधिकारी अमित कुमार, 20 सूत्री उपाध्यक्ष रामानंद मंडल एवं दीपक कुमार, और बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता सुमित सौरभ ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। लघु फिल्म दिखा सरल भाषा में योजना की प्रक्रिया समझाई गई: कार्यक्रम की शुरुआत ऊर्जा विभाग द्वारा तैयार एक लघु फिल्म के प्रदर्शन से हुई, जिसमें योजना के उद्देश्य, लाभ एवं क्रियान्वयन की प्रक्रिया को सरल भाषा में समझाया गया। इसके बाद नुक्कड़ नाटक और सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से उपस्थित उपभोक्ताओं को 125 यूनिट बिजली फ्री योजना की जानकारी दी गई। प्रभारी मंत्री शीला कुमारी ने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री गरीबों और आम जनता के हित में लगातार कार्य कर रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि बिहार में 125 यूनिट बिजली फ्री की गई है और यहां अन्य राज्यों की तरह सीलिंग लिमिट लागू नहीं होगी। उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि यदि कोई उपभोक्ता 126 यूनिट बिजली उपयोग करता है तो उसे सिर्फ एक अतिरिक्त यूनिट का पैसा देना होगा, न कि पूरे बिल का। उन्होंने मुख्यमंत्री पोशाक योजना और छात्रवृत्ति योजना का भी जिक्र करते हुए स्कूली बच्चों को बताया कि एक रंग की स्कूल ड्रेस राज्य सरकार की देन है। साथ ही, उन्होंने पेंशन राशि 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये किए जाने का उल्लेख किया। मंत्री ने विपक्षी दलों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बिहार सरकार विकास और जनकल्याण के मुद्दों पर लगातार ध्यान दे रही है और जनता से अपील की कि आगामी चुनाव में मुख्यमंत्री को दोबारा अवसर दें। बिजली विभाग सुचारू रूप से करें योजना का क्रियान्वयन: डीएम जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने उपस्थित लोगों को योजना की महत्ता से अवगत कराया और संबंधित विभागों को इसके सुचारू क्रियान्वयन के निर्देश दिए। विशेष रूप से, कार्यक्रम के दौरान करीब 15 उपभोक्ताओं को मंच के पीछे पर बुलाकर हाथों में तख्ती दिया जिसमें धन्यवाद नितीश कुमार लिखा था दिया और फिर उनसे संवाद भी किया गया। इन उपभोक्ताओं ने हाथ में तख्ती लेकर “धन्यवाद नीतीश कुमार” के नारे लगाए और खुशी जाहिर की। लाभार्थियों ने कहा कि यह योजना उनके घरेलू बजट में बड़ी राहत लेकर आई है, खासकर उन परिवारों के लिए जो पहले मामूली खपत के बावजूद भारी बिल से परेशान रहते थे। जिले में इस अवसर पर कुल 30 स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें बड़ी संख्या में आमजन एवं लाभार्थी मौजूद रहे। सभी जगहों पर मुख्यमंत्री का संवाद लाइव प्रसारित किया गया और लोगों ने योजनाओं के बारे में प्रत्यक्ष जानकारी प्राप्त की। कार्यक्रम का समापन सभी उपस्थित लोगों को नारा लगवाते हुए और जन-जागरूकता का संदेश देते हुए किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।