ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार लखीसरायपोषण पुनर्वास केंद्र में मिल रही बेहतर सुविधा

पोषण पुनर्वास केंद्र में मिल रही बेहतर सुविधा

लखीसराय। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि कोविड-19 के कारण उत्पन्न हुई समस्याओं से जिले में चल रहे...

पोषण पुनर्वास केंद्र में मिल रही बेहतर सुविधा
हिन्दुस्तान टीम,लखीसरायMon, 25 Oct 2021 11:21 PM
ऐप पर पढ़ें

लखीसराय। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि

कोविड-19 के कारण उत्पन्न हुई समस्याओं से जिले में चल रहे पोषण पुनर्वास केंद्र में मिलने वाली सुविधाएं जरूर कुछ प्रभावित हुई थी। किन्तु, इन तमाम चुनौतियों के बाबजूद स्थानीय स्वास्थ्य विभाग बेहतर सुविधा प्रदान कराने को लेकर अग्रसर है। केंद्र में वर्तमान में 07 बच्चे एडमिट हैं। सभी बच्चे को बेहतर सुविधा के साथ-साथ उचित चिकित्सा परामर्श मिल रहा है। ताकि केंद्र में एडमिट बच्चे जल्द से जल्द स्वस्थ्य होकर अपने घर वापस लौट सकें और कुपोषण की समस्या से स्थाई से रूप निजात मिल सके।

सीएस डॉ देवेन्द्र चौधरी ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में भी बच्चों में पोषण की कमी से निपटने के लिए पोषण पुनर्वास केंद्र की स्थापना की गई है, जो कुपोषण की समस्या से पीड़ित बच्चों के बीच संजीवनी साबित हो रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें