नगर आवास एवं विकास विभाग के द्वारा आउट सोर्सिंग से काम लिए जाने के निर्णय के विरोध में बीते 3 फरवरी से नपं के दैनिक वेतन भोगी कर्मियों द्वारा की जा रही अनिश्चित कालीन हड़ताल शुक्रवार को पांचवे दिन भी जारी रही। शुक्रवार को भी नगर कार्यालय नहीं खुल पाया। बिहार लोकल बॉडिज इम्प्लाइज फेडरेशन के बैनर तले सभी कर्मी सरकार के खिलाफ नारेबाजी के साथ प्रदर्शन करते रहे।
जहां एक ओर चार माह के बकाए वेतन राशि के भुगतान के साथ ही स्थायित्व की मांग के बीच कर्मी का हड़ताल जारी है तो वहीं दूसरी ओर नगर में कचड़ा उठाव नहीं हो पाने से स्थिति नारकीय होती जा रही है। वार्डों के नालियों में जल का बहाव रुक सा गया है। लोकल बॉडिज फेडरेशन बड़हिया शाखा के सचिव वृजदेव शर्मा ने कहा कि जब तक स्थायित्व का आदेश नहीं आ जाता तब तक हड़ताल जारी रहेगा।