ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार लखीसरायअशोकधाम: दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक

अशोकधाम: दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक

बोलबम.., बोलबम.., हर- हर महादेव, जय भोलेनाथ, जोड़ से बोलो बोल बम, कसकर बोले बोलो बोल बम, हंस कर बोलो बोल बम, माता बम बोल बम, बहना बम बोलबम, डाकबम बोल बम जैसे कई नारों से देवघर के बाद बिहार का दूसरा...

अशोकधाम: दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक
हिन्दुस्तान टीम,लखीसरायMon, 29 Jul 2019 11:51 PM
ऐप पर पढ़ें

बोलबम.., बोलबम.., हर- हर महादेव, जय भोलेनाथ, जोड़ से बोलो बोल बम, कसकर बोले बोलो बोल बम, हंस कर बोलो बोल बम, माता बम बोल बम, बहना बम बोलबम, डाकबम बोल बम जैसे कई नारों से देवघर के बाद बिहार का दूसरा लखीसराय जिले का अशोक धाम स्थित श्री इन्द्रदमनेश्वर महादेव मंदिर परिसर दूसरी सोमवारी को गुंजायमान होता रहा। बाबा भोले पर जल अर्पण करने को लेकर आस्था व सैलाब शिव भक्तों का सिर चढ़कर बोल रहा था। युवा, युवतियां, बच्चे व महिलाओं में बाबा भोला पर जल अर्पण को लेकर विशेष उत्साह दिखा। श्री इन्द्रदमनेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट के सचिव डा. श्यामसुंदर प्रसाद सिंह ने बताया कि सावन की दूसरी सोमवारी को करीब दो लाख शिव भक्तों ने बाबा भोले पर जलाभिषेक किया।बाबा भोले पर जलाभिषेक करने को लेकर शिव भक्तों की तांता रविवार की देर रात से ही अशोक धाम पहुंचने लगी थी। सुबह चार बजे सरकारी पूजा के बाद बाबा भोलेनाथ का पट खुलते ही श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ पड़ा। हर-हर महादेव की जयघोष से संपूूर्ण वातावरण भक्ति की फिजां में गूंज रहा था। श्री इन्द्रदमनेश्वर महादेव मंदिर के अलावे अन्य शिवालयों में भी विशेष पूजा अर्चना की गई। शिव-पार्वती मंदिरों को आकर्षक फूलों से सजाया व संवारा भी गया था, श्रद्धालु भक्त बरवस शिव मंदिरों की ओर आकर्षित हो रहे थे।हर ओर बाबा भोले की जयकारा लग रही थी। जिला मुख्यालय सहित श्री इन्द्रदमनेश्वर मंदिर परिसर की ओर पहुंचने वाली हर रास्ते गेरूआ वस्त्र से पटा था। एनएच 80 से जुड़े अशोक धाम जाने वाली व अशोक धाम हॉल्ट से श्री इन्द्रदमनेश्वर महादेव मंदिर पहुंचने वालों रास्तों पर दूर-दूर तक ही गेरूआ वस्त्र में पटे शिव भक्त ही दिखाई पड़ रहे थे। बाबा भोले पर जल अर्पण का कार्य दो पहर बाद भी जारी रहा।हर कोई बाबा भोले पर जलाभिषेक व दर्शन करने को लेकर बेताव थे। बाबा भोले पर जलाभिषेक को लेकर अपार भीड़ उमरने की संभावना को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए थे। मंदिर के दक्षिणी रास्तों से श्रद्धालुओं को लंबी लाइन लगाकर प्रवेश कराया जा रहा था। बाबा भोले के मंदिर के गर्भ गृह में जल अर्पण करने को लेकर एक राउंड में करीब डेढ़ हजार श्रद्धालुओं को प्रवेश कराया जा रहा था। फिर पुलिस के द्वारा रोक दी जा रही थी। जल अर्पण करने के बाद राउंड बाइज राउंड श्रद्धालु मंदिर में शिव घंटो की गूंज व बोल बम की जयकारा के साथ प्रवेश कर रहे थे। लंबी बैरिकेटिंग व श्रद्धालुओं की लंबी लाइन के कारण शिव भक्तों को घंटो इंतजार भी करना पड़ रहा था। श्री इन्द्रदमनेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष सह एसडीएम मुरली प्रसाद सिंह, एसडीपीओ रंजन कुमार व अन्य पुलिस अधिकारी स्वंय कमान संभाले हुए थे। श्रद्धालुओं की भारी जन सैलाब उमड़ने के बाद एसपी सुशील कुमार ने भीड़ को नियंत्रित करने को लेकर खुद कमान संभाल ली। बाबा भोले पर जल अर्पण करने के दौरान करीब एक दर्जन महिलाओं के किमती जेवरात उच्चकों ने उड़ा ले भागे। एनएच 80 पर श्रद्धालुओ की भीड़ के साथ सड़क के दोनों किनारे छोटी वाहनों का पार्किंग करने से रूक-रूक कर जाम लगता रहा। मंदिर परिसर की ओर जाने वाली रास्तों पर बैरिकेटिंग कर छोटी-बड़ी वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी गई थी, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो। बड़हिया व सिमरिया से दर्जनो की संख्या में डाकबम गंगा जल भरकर बाबा भोले पर जलाभिषेक किए। लायंस क्लब, डाक विभाग, नगर पालिका व सूबे के श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा की ओर से नींबू, शर्बत व शुद्ध पेयजल की भी व्यवस्था की गई थी। कांवरिया बम को बुला-बुलाकर शर्बत, पानी व चूड़ा-दही भी खिलाया जा रहा था। अशोकधाम मोड़ पर भाजपा के नगर अध्यक्ष अमरजीत प्रजापति, हरिओम, नंदू महतो, किरण देवी, बंकेश कुमार, गोपाल शरण सिंह ने कांवरियों को पानी शरबत उपलब्ध कराये।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें