आशा कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए गए
आशा कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए गए

सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। सीएचसी में आशा दिवस पर पर तीन ग्रुप के आशा कार्यकर्ताओं की बैठक शनिवार को की गई। कॉर्डिनेटर राजेश प्रमाणिक और सुपरवाइजर विनोद चौबे ने संचालन का कार्य किया। सभी से अद्यतन रिपोर्ट मांगी गई। सर्वे और ड्यू लिस्ट के अद्यतन प्रतिवेदन की मांग की गई। एनीमिया मुक्त भारत के बारे में बताया गया और ऐसे बच्चों व लोगों की खोज कर के हॉस्पीटल भेजने का निर्देश दिया गया,जो अल्प रक्तता के शिकार हैं। आयुष्मान भारत कार्ड बनाने की समीक्षा की गई। अब हॉस्पीटल की गाड़ी से सभी वेलनेस सेंटर पर दवा भेजी जा रही है। इसके अलावा आभा कार्ड बनाने की जानकारी दी गई। आभा कार्ड बनाने पर पूर्व कराए गए उपचार की जानकारी मिल जाती है।आशा कार्यकर्ताओं को सिरप वितरण करने का भी निर्देश दिया गया है। इसके अलावा निमोनिया के लक्षण एवं बचाव के बारे में बताया गया। बुखार की जांच करने, वजन लेने, सांसों की गिनती तथा ऑक्सीजन लेवल की जांच करने के बाद निकट के स्वास्थ्य केन्द्र में भेजने का निर्देश दिया गया। परिवार नियोजन के अंतर्गत महिलाओं के द्वारा कॉपर टी के उपयोग करने पर बल दिया गया। किसी प्रकार की अफवाह से दूर रहने का निर्देश दिया गया। नए परिवार नियोजन विधिया की अद्यतन जानकारी दी गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।