चानन |निज संवाददाता
किउल थाना क्षेत्र के लाखोचक गांव में अज्ञात लोगों द्वारा स्वारथ यादव उर्फ पंूजी यादव के ऑटो में आग लगा दी। टैम्पू में आग लगने से सीट सहित अन्य समान जल कर राख हो गया। बताया जा रहा है कि बुधवार के दिन में समाजिक कार्यकर्तर डीएस अमित द्वारा नि:सहाय के बीच कंबल वितरण किया गया था।
कंबल वितरण के दौरान स्वारथ यादव के साथ तू-तू मै-मै हो गया था, उसी रात ऑटो में आग लगी। इससे अनुमान लगाया जा रहा था कि किसी ने राजनीतिक साजिश के तहत दोनों के बीच खाई पैदा करने के ख्याल से इस तरह की हरकत की। हालांकि घटना की सूचना पर पंचायत मुखिया प्रतिनिधि गुरूवार की सुबह लाखोचक गांव पहंुचकर दोनों को समझा बुझाकर कर मामला को शांत करा दिया गया।