Annual Sports Festival Gallant Gala Concludes at Sky Vision Public School लखीसराय : फ्रॉग रेस में पीयूष प्रथम, तो जिगजैग दौड़ में अनुष्का ने मारी बाजी, Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsAnnual Sports Festival Gallant Gala Concludes at Sky Vision Public School

लखीसराय : फ्रॉग रेस में पीयूष प्रथम, तो जिगजैग दौड़ में अनुष्का ने मारी बाजी

लखीसराय के स्काई विजन पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा महोत्सव 'गैलेंट गाला' का समापन हुआ। विभिन्न खेलों में छात्रों ने भाग लिया और उन्हें मेडल तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायMon, 30 Dec 2024 01:46 AM
share Share
Follow Us on
लखीसराय : फ्रॉग रेस में पीयूष प्रथम, तो जिगजैग दौड़ में अनुष्का ने मारी बाजी

लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के नया बाजार स्थित स्काई विजन पब्लिक स्कूल में शुक्रवार से आयोजित तीन दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा महोत्सव गैलेंट गाला के अंतिम दिन रविवार को विभिन्न खेल हुई। सभी प्रतिभागी को स्कूल प्रबंधन ने मेडल के साथ प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। स्कूल प्रबंधक विमलेश कुमार ने बताया कि आज सोमवार को क्रीड़ा महोत्सव का समापन होगा। रविवार को मुख्य रुप से वॉलीबॉल, फ्रॉग रेस, जंप एंड कैच, टग ऑफ वॉर, खो-खो एवं कबड्डी खेल हुई। ग्रुप बी बालक वर्ग के फ्रॉग रेस में पीयूष कुमार प्रथम, पृथ्वी सिंह द्वितीय, ऋषभ राज तृतीय, बालिका वर्ग में प्रियल भारती प्रथम, अर्पणा कुमारी द्वितीय, सोफिया परवीन तृतीय, इसी ग्रुप के जिगजैग दौड़ में अनुष्का कुमारी प्रथम, पीयूषी राज द्वितीय, विद्या राज तृतीय, बालक वर्ग के जंप एंड कैच में प्रभव पटेल प्रथम, ऋषिकांत सेन द्वितीय, आस्तिक कुमार तृतीय, बालिका वर्ग में अनुकृति भारती प्रथम, अनुष्का कुमारी द्वितीय, अंशिका प्रिया तृतीय, बालक वर्ग खो-खो खेल में ग्रीन हाउस विजेता एवं ब्लू हाउस उपविजेता बना। बालिका वर्ग में येलो हाउस विजेता व ग्रीन हाउस उपविजेता बनी। ग्रुप ई के बालक वर्ग के बैडमिंटन प्रतियोगिता में सोनू कुमार प्रथम, युवराज कुमार द्वितीय, राज तृतीय, ग्रुप एफ बालक वर्ग के बैडमिंटन में कृष्ण कुमार प्रथम, निखिल राज द्वितीय, नमन कुमार तृतीय, ग्रुप एफ के शतरंज में श्याम कुमार सत्यम प्रथम, दिव्यांशु गुप्ता द्वितीय, अमन कुमार तृतीय, ग्रुप एफ बालिका वर्ग कबड्डी में ग्रीन हाउस विजेता एवं रेड हाउस उपविजेता बनी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।