ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार लखीसरायएंबुलेंस चालक व सहायक को कोरोना

एंबुलेंस चालक व सहायक को कोरोना

जिला में लगातार कोरोना संक्रमण मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है। जिला स्वास्थ्य समिति के आंकाड़ों के मुताबिक शुक्रवार तक जिला में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 557 तक पहुंच गई है। गुरुवार...

एंबुलेंस चालक व सहायक को कोरोना
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,लखीसरायThu, 23 Jul 2020 11:44 PM
ऐप पर पढ़ें

जिला में लगातार कोरोना संक्रमण मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है। जिला स्वास्थ्य समिति के आंकाड़ों के मुताबिक शुक्रवार तक जिला में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 557 तक पहुंच गई है। गुरुवार को देर रात जारी कोरोना बुलेटिन में रामगढ़ पीएचसी का दो कर्मी के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है।

जानकारी के अनुसार दोनों स्वास्थ्य कर्मी एंबुलेंस कर्मी बताए जा रहे हैं। जिसमें एक एंबुलेंस चालक एवं दूसरा एमटी बताया जा रहा है। जिला में किसी भी एंबुलेंस चालक का कोरोना पॉजिटिव होने का यह पहला मामला है। जानकारी के अनुसार दोनों स्वास्थ्य कर्मी रामगढ़ पीएचसी क्षेत्र के इमरजेंसी एवं प्रसव पीड़िता को अपने एंबुलेंस से रामगढ़ व सदर अस्पताल इलाज के लिए लाने ले जाने का काम करते थे।

एंबुलेंस कर्मी के कोरोना पॉजिटिव होने सूचना सार्वजिक होते ही रामगढ़ पीएचसी में हड़कंप मच गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अुनसार रामगढ़ पीएचसी को शनिवार तक आम मरीजों के इलाज के लिए बंद कर दिया गया है। कोरोना पॉजिटिव हुए एंबुलेंस चालक व एमटी ने बताया कि हमलोगों को विभाग द्वारा ना तो पीपीएई किट दिया जाता है ना नहीं एंबुलेंस का नियमित रूप सैनिटाइज करवाया जाता है। जिला एंबुलेंस पदाधिकारी मनीष कुमार की माने तो विभाग द्वारा हमारे चालक व एमटी को कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर कोई विशेष सुविधा उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। जिसके कारण हमारे कर्मी भी अब कोरोना संक्रमण के चमेट में आने लगे हैं। उन्होंने आशंका जताया है कि अगर अब विभाग द्वारा एंबुलेंस कर्मी को पर्याप्त रूप से सुरक्षा उपकरण उपलब्ध नहीं कराया गया तो आए दिन और भी कर्मी कोरोना का शिकार हो सकते हैं।

एंबुलेंस कर्मी के कोरोना संक्रमित होने से मरीजों के आवागमन में परेशानी हो सकती है। इधर डीपीएम मो। खालिद हुसैन ने बताया कि विभाग से एंबुलेंस कर्मी को पर्याप्त पीपीएई किट एवं सभी एंबुलेंस का नियमित रूप से सैनिटाइज कराने का व्यवस्था किया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें