Hindi Newsबिहार न्यूज़लखीसरायAll India Marwari Women s Committee Hosts Two-Day Sawan Festival in Lakhisarai

दो दिवसीय सावन महोत्सव की धूम

दो दिवसीय सावन महोत्सव की धूम

दो दिवसीय सावन महोत्सव की धूम
Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायSun, 11 Aug 2024 07:22 PM
हमें फॉलो करें

लखीसराय, एक प्रतिनिधि। शहर के पुरानी बाजार धर्मशाला के प्रांगण में अखिल भारतीय मारवाडी महिला समिति के द्वारा दो दिवसीय सावन महोत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान महिलाओं ने अपनी हाथों से विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनाते हुए मेला आए महिलाओं के बीच दिया। इस दौरान सामान का शुल्क भी लिया जाता था। महिलां समिति के मंत्री सारिका बंका ने कहा कि समिति की महिलाओं के सहयोग से दो दिवसीय सावन महोत्सव मेला का आयोजन किया गया जिसके माध्यम से महिलाओं को स्वरोजगार कैसे किया जाता है साथ ही आप अपने घर में बनाने वाली बस्तु से भी रोजगार कर सकते है। किस तरह आप ने घर में बनाने वाला चाट पकौडा सहित हाथ से बनाया हुआ सामान का स्टाल लगाया जिसमें लुत्फ उठाया। साथ ही सावन महने में तीज त्योहार व आदि में होने वाले सामान साडी चुडी, लहटी सहित अन्य समाग्री का भी प्रदर्शनी लगाई गई। मेला में शहर के दूर दराज से आई महिला ने मेला में जमकर खरीददासरी किया। समिति के सदस्य रेणू सिघानिया, रेनू छापडिया, मिरा ड्रोलिया, रेखा शर्मा, डोली दारूका, रिता संथालिया, राजकुमारी डालमियां के द्वारा भी काफी सराहनीय साहयोग रहा।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें