ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार लखीसरायनक्सली बंद को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट

नक्सली बंद को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट

माओवादी संगठन द्वारा मनाया जा रहा दमनकारी सप्ताह विरोधी को लेकर जिला व रेल प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। विरोधी सप्ताह को लेकर पिछले दो दिनों से किऊल-झाझा रेलखंड के साथ ही किऊल-जमालपुर रेलखंड पर पुलिस...

नक्सली बंद को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट
हिन्दुस्तान टीम,लखीसरायSat, 29 Jun 2019 12:11 AM
ऐप पर पढ़ें

माओवादी संगठन द्वारा मनाया जा रहा दमनकारी सप्ताह विरोधी को लेकर जिला व रेल प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। विरोधी सप्ताह को लेकर पिछले दो दिनों से किऊल-झाझा रेलखंड के साथ ही किऊल-जमालपुर रेलखंड पर पुलिस बल अर्लट दिख रहे हैं। इसी कड़ी में गुरुवार की रात से शुक्रवार की अहले सुबह तक भलूई हॉल्ट पर सीआरपीएफ सर्च ऑपरेशन किया गया। दमनकारी सप्ताह दिवस के दौरान माओवादी संगठन पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी के द्वारा रेलवे ट्रैक, स्कूल भवन या पुलिस पीकेट को निशाना बना सकते हैं। नक्सली संगठन लखीसराय, जमुई, मुगेंर, भागलपुर एवं बांका जिले में कहीं भी अप्रिय घटना को अंजाम देकर अपनी उपस्थित का एहसास प्रशासन को करा सकता है। नक्सलियों द्वारा इसके पहले भी भलूई, कजरा, उरैन, जितेन्द्र हॉल्ट पर रेलवे ट्रैकों को उड़ाने की घटनाओं का अंजाम देते रहे है। चानन, पीरीबाजार व कजरा के जंगलों में नक्सलियों का एक दस्ता चहलकदमी कर रहे हैं। हलांकि पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार के निर्देश पर सीआरपीएफ, एसटीएफ, जिला पुलिस एवं कोबरा जवानों के सहयोग से पहाड़ की कंदराओं में नक्सलियों को दबोचने के लिए खोज अभियान चलाया जा रहा है। कोई सफलता नहीं मिली है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें