ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार लखीसराय26 घंटे में एक रेल टिकट कटा

26 घंटे में एक रेल टिकट कटा

पांच महीनों के बाद ट्रेन की सफर करने पर लोगों के चेहरे पर खुशी दिखी। गुरुवार को गया से चलकर किऊल स्टेशन पंहुची मेमू ट्रेन से 50 से अधिक की संख्या में यात्री लखीसराय स्टेशन पर...

26 घंटे में एक रेल टिकट कटा
हिन्दुस्तान टीम,लखीसरायFri, 04 Sep 2020 04:34 AM
ऐप पर पढ़ें

पांच महीनों के बाद ट्रेन की सफर करने पर लोगों के चेहरे पर खुशी दिखी। गुरुवार को गया से चलकर किऊल स्टेशन पंहुची मेमू ट्रेन से 50 से अधिक की संख्या में यात्री लखीसराय स्टेशन पर उतरे।

हालांकि सफर के दैरान यात्री न ही सोशल डिस्टेंस का पालन कर रहे थे और नही मास्क का उपयोग कर रहे थे। किऊल आनारक्षित बुकिंग क्लर्क के मुताबिक पिछले 26 घंटों में मात्र एक टिकट 30 रुपए की ही बुकिंग हुई है। पटना और जमालपुर और झाझा के लिए एक भी मेमू ट्रेन का परिचालन नहीं शुरू हुआ। 23 मार्च को ट्रेन का परिचालन बंद होने के बीते बुधवार को पहली बार मेमू ट्रेन का परिचालन शुरू किया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें