ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार लखीसरायरुपये जमा कराने आये कर्मी से उड़ाए 53 हजार

रुपये जमा कराने आये कर्मी से उड़ाए 53 हजार

नया बाजार स्थित पीएनबी शाखा में राशि जमा करने आए शेयर माइक्रो फाइफिन लिमिटेड में कार्यरत कर्मी के बैग से ब्लेड मारकर उचक्कों द्वारा 53 हजार 405 रुपये उड़ा ले जाने की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है...

रुपये जमा कराने आये कर्मी से उड़ाए 53 हजार
Center,BhagalpurThu, 01 Jun 2017 09:17 PM
ऐप पर पढ़ें

नया बाजार स्थित पीएनबी शाखा में राशि जमा करने आए शेयर माइक्रो फाइफिन लिमिटेड में कार्यरत कर्मी के बैग से ब्लेड मारकर उचक्कों द्वारा 53 हजार 405 रुपये उड़ा ले जाने की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि ब्लेड मार रुपए गायब करने के दौरान कुछ राशि बैग के निचले हिस्से में रह गयी। पीड़ित ने कवैया थाना में आवेदन दिया है। जानकारी के अनुसार शेयर माइक्रो फाइफिन लिमिटेड के कर्मी भागलपुर के सबैार थाना अंतर्गत राजपुर निवासी ललन ठाकुर के पुत्र संजय ठाकुर एवं नवादा जिले के खरगबिगा निवासी किशोरी महतो के पुत्र रविभूषण कुमार एक बाइक से पुरानी बाजार से एक लाख 17 हजार 925 रुपया लेकर पीएनबी बैंक शाखा पहुंचे। कांउटर पर लाइन में खडे़ थे। कुछ देर के बाद नंबर आने पर जब उन्होंने राशि निकालकर बैंक खातो में जमा करने दिया तो और राशि की मांग की गई। वापस बैग में देखा जो ब्लेड से काटा हुआ था। उसने तुरंत गार्ड को इसकी सूचना देते हुए बैंक प्रबंधक के पास सीसीटीवी फुटेज देखने का आग्रह किया। जानकारी लेने के बाद कर्मी को प्रबंधक ने थाना जाने की सलाह दी। थाना पहुंचने के बाद कर्मी ने एक आवेदन देते हुए सीसीटीवी देखने की मांग की । कर्मी ने बताया कि बैंक का सीसीटीवी चल रहा है लेकिन किस कारण बैंक के कर्मी फुटेज नहीं दिखा रहे हैं। कवैया थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने कहा कि पुलिस अनुसंधान करने में लगी हुई है। सेवानिवृत सैनिक के एकाउंट से 35 हजार की निकासी मेदनीचौकी। अरमा निवासी सेवानिवृत्त सैनिक कार्तिक मंडल के एसबीआई एकाउंट नंबर 333588699479 से फर्जी तरीके से 35 हजार रुपए की निकासी कर ली गई। विगत 27 मई को भी किसी अज्ञात ने 17 हजार रुपए निकाल लिए थे। यह निकासी जमुई से जीसीसी के माध्यम से दिखा रहा है। उससे पूर्व चार अप्रैल को इसी एकाउंट से नयाबाजार, लखीसराय में एटीएम से 18 हजार रुपए की निकासी कर ली गई। एसबीआई, सूर्यगढ़ा शाखा प्रबंधक द्वारा पीड़ित व्यक्ति को जमुई जाकर इसकी शिकायत करने की सलाह दी गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें