लखीसराय : कृष्णा नेशनल के लिए चयनित
लखीसराय के रामबाबू के चार वर्षीय पुत्र कृष्णा ने भागलपुर में आयोजित बिहार राज्य स्कूल अंडर 7 शतरंज प्रतियोगिता में चौथा स्थान हासिल कर नेशनल अंडर 7 प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया। उसने चार राउंड...

लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के नया बाजार कोर्ट एरिया निवासी निजी स्कूल संचालक रामबाबू के चार वर्षीय पुत्र कृष्णा ने रविवार को भागलपुर में आयोजित एक दिवसीय बिहार राज्य स्कूल अंडर 7 शतरंज प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करते हुए नेशनल अंडर 7 प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई कर शहर के साथ जिले का नाम रोशन किया है। कृष्णा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 4 राउंड में 3 अंक हासिल कर प्रतियोगिता में चौथा स्थान पाने में सफल रहा। दरभंगा के आदर्श कुमार 3.5 अंक के साथ प्रथम स्थान हासिल किया। द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ स्थान क्रमश: बेगूसराय, विष्णु वैभव, वैभव आनन्द व कृष्णा को 3-3 अंक मिला। पिता राम बाबू एवं जिला शतरंज संघ अध्यक्ष प्रकाश महतो ने बताया कि कृष्णा की यह उपलब्धि जिले के शतरंज खेल प्रेमियों के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने बताया कि शीर्ष चार खिलाड़ी 17 से 25 जनवरी तक आंध्रप्रदेश में आयोजित नेशनल अंडर-7 शतरंज चैंपियनशिप में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।