29 नये मरीज मिले, जिले का आंकड़ा 567 पर पहुंचा
जिले में गुरुवार को 29 और कोरोना के नये मामले सामने आए हैं। अब जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 567 हो गई है। गुरुवार की सुबह कुल 29 नये मरीजों की सूची जारी हुई है। इनमें से 13 लोग बुधवार की देर रात...

जिले में गुरुवार को 29 और कोरोना के नये मामले सामने आए हैं। अब जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 567 हो गई है। गुरुवार की सुबह कुल 29 नये मरीजों की सूची जारी हुई है। इनमें से 13 लोग बुधवार की देर रात के मरीज शामिल हैं।
जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों की वजह से मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है। 29 पॉजिटिवों में 13 लखीसराय सदर प्रखंड के हैं, छह मरीज सूर्यगढ़ा प्रखंड के बताए जा रहे हैं। बडहिा में 9 और हल्सी में एक मरीज मिला है। जारी सूची के मुताबिक लखीसराय के अलग-अलग दस गांव-मुहल्ले के लोगों में कोरोना का संक्रमण पाया गया है। इनमें से एक मरीज कबैया थाना के जवान बताए जा रहे हैं। वहीं संतर मुहल्ला के तीन, कबैया रोड, पचना रोड, इंगलिश मुहल्ला, छोटी दुर्गा स्थान, नया टोला, पंजाबी मुहल्ला, भेनौरा आदि इलाके से एक-एक पॉजिटिव केस सामने आए हैं। वहीं सूर्यगढ़ा में भी पाए गए सभी छह मरीज अलग-अलग इलाकों से हैं। जकड़पुरा, सलेमपुर, चकशिवगंज आदि गांवों के ये मरीज हैं।
पता ही नहीं कैसे हो गए संक्रमित
बुधवार को पॉजिटिव मिले कुछ मरीजों से फोन पर बात की गई तो उनलोगों ने बताया कि उन्हें पता ही नहीं कि वे कैसे संक्रमित हो गए। एक मरीज ने बताया कि सावन में वे एक भी दिन पूजा भी करने नहीं गए। लॉकडाउन के दौरान लगातार घर में ही हैं। बावजूद संक्रमण कैसे हुआ, कुछ पता नहीं चल रहा। वहीं एक युवक ने बताया कि उनके मुहल्ले में एक व्यक्ति संक्रमित तो है, लेकिन वे कभी भी उनके संपर्क में नहीं गए। साथ ही घरों से बाहर निकलना कम हो गया है। घर-परिवार में भी कोई व्यक्ति संक्रमित नहीं है, बावजूद कारण स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि वे कैसे संक्रमित हो गए।
