Hindi Newsबिहार न्यूज़Lady laid on railway track train ran over her turmoil created in Munger Bihar

बच्चे को बचाने में रेलवे पटरी पर उतर गई महिला, ऊपर से गुजर गई पूरी ट्रेन, मच गई अफरातफरी

महिला बेगूसराय जाने के लिए पांच पांच बच्चों के साथ पर चढ़ रही थी। इसी दौरान उसका एक बच्चा ट्रेन के नीचे पटर पर गिर गया। उसे बचाने के लिए महिला एक और बच्चे को लेकर ट्रैक पर उतर गई। कुछ देर में ही ट्रेन चल पड़ी। ट्रेन जाने के बाद तीनों को सुरक्षित पायाय गया।

बच्चे को बचाने में रेलवे पटरी पर उतर गई महिला, ऊपर से गुजर गई पूरी ट्रेन, मच गई अफरातफरी
Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, मुंगेरMon, 19 Aug 2024 07:47 AM
हमें फॉलो करें

पुरानी कहावत है- जाको राखे साइयां, मार सके ना कोई। बिहार के मुंगेर मे एक बार फिर यह सच साबित हुई। एक महिला और उसके दो बच्चों के ऊपर से पूरी की पूरी ट्रेन गुजर गई पर तीनों का कुछ नहीं बिगड़ा। मां को थोड़ी सी चोट आई लेकिन दोनों बच्चों का बाल बांका भी नहीं हुई। घटना मॉडल स्टेशन जमालपुर की है। स्थानीय लोगों की मदद से आरपीएफ ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है। बच्चे स्वस्थ हैं।

जानकारी के मुताबिक रविवार की सुबह भी साहेबपुरकमाल की एक महिला यात्री अपने बच्चे को बचाने के लिए खुद एक अन्य बच्चे समेत रेलवे ट्रैक में जा फंसी। इस दौरान ट्रेन की पूरी गाड़ी महिला और उसके बच्चों के ऊपर से गुजर गयी। घटना की सूचना मिलते यात्रियों के बीच चीख-पुकार और अफरातफरी मच गयी। हालांकि इस दौरान महिला घायल हो गयी। वहीं दोनों बच्चे पूरी सुरक्षित व स्वस्थ्य दिखे। घायल महिला यात्री को जीआरपी और आरपीएफ पुलिस ने ट्रेन के गुजरने के बाद ट्रैक से बाहर निकाला।

राजद बुद्धिजीवि प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राजेश रमण उर्फ राजू के साथ पुलिस ने घायल महिला व बच्चों को पूर्व रेलवे अस्पताल पहुंचाया, जहां घायल का इलाज किया जा रहा है। इस बावत आरपीएफ इंस्पेक्टर मुकेश कुमार सपेट ने बताया कि सुबह करीब 9 बजे जमालपुर किऊल पैसेंजर ट्रेन प्लेटफार्म संख्या एक पर लगी हुई थी। इसी दौरान बेगूसराय जिला के साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के पंचवीं निवासी मो. सलाहीर और उनकी पत्नी तवस्सुम खातुन अपने पांच बच्चों के साथ भागलपुर जाने के लिए जमालपुर किऊल ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश कर रही थी। इसी दौरान महिला का एक नन्हा बच्चा ट्रैक पर जा गिरा।

बच्चे को बचाने के लिए महिला अपना दूसरे बच्चे को साथ लेकर ट्रेन के गैप से पटरी पर जा पहुंची। यह देखकर स्टेशन पर अफरातफरी मच गई। इसी बीच ट्रेन की हरी झंडी हो गई। लोगों के कहने पर महिला दोनों बच्चों को लेकर पटरी पर सो गई और ट्रेन उसके ऊपर से गुजर गई। राजद नेता राजेश रमण ने कहा कि पीड़ित महिला व उनके बच्चे सुरक्षित हैं। रेलवे चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया। घायल महिला के पति मो. सलाहीर बेहतर इलाज के लिए परिवार के साथ बेगूसराय रवाना हो गए।

तार पर गिरा पेड़, 5 ट्रेनों का परिचालन ठप

आरपीएफ ने बचाई महिला की जान

 

शुक्रवार को भी मॉडल स्टेशन जमालपुर के प्लेटफार्म संख्या एक पर आरपीएफ की सक्रियता से सुल्तानगंज निवासी सरिया और मरिया कुमारी की जान बचा ली गयी थी। दरअसल, प्लेटफार्म संख्या एक पर आयी पटना-दुमका एक्सप्रेस ट्रेन की खुलते ही दो महिला यात्री ट्रेन पर चढ़ने की नाकाम कोशिश की। ट्रेन के नीचे जाने लगी। यह देख आरपीएफ के एएसआई लक्ष्मी सिंह ने दौड़कर दोनों महिला को अपनी ओर खींच लिया और जान बच गयी।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें