महिला सिपाही का थानेदार से चल रहा अफेयर, परिवार बचाने को एसपी के पास पहुंच गया पति
कटिहार में एक युवक ने अपनी सिपाही पत्नी के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर से तंग आकर एसपी से शिकायत कर दी। पति का आरोप है कि उसकी पत्नी का थानेदार से चक्कर चल रहा है। महिला सिपाही के दो बच्चे भी हैं।
बिहार के कटिहार जिले से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक शादीशुदा महिला सिपाही का थानेदार से ही अफेयर की बात सामने आई है। इसकी भनक पति को लगी तो वह एसपी के पास पहुंच गया और अपना परिवार बचाने की गुहार लगाने लगा। पति का कहना है कि उसने अपनी बीवी को बहुत बार समझाया। उसे नौकरी छोड़ने के लिए भी कह दिया। मगर वह नहीं मानी तो अब एसपी से मदद मांगी है। महिला सिपाही दो बच्चों की मां है।
रिपोर्ट्स के अनुसार धीरज कुमार सिंह नाम के एक शख्स ने कटिहार एसपी ऑफिस में जनता दरबार में अपनी पत्नी के अवैध संबंध की शिकायत की। पीड़ित पति ने बताया कि उसकी पत्नी कोलासी पुलिस थाने में डायल 112 टीम में तैनात है। उसकी पत्नी का कोलासी थाना प्रभारी विकास कुमार के साथ चक्कर चल रहा है। उसे बहुत पहले से इस बारे में शक था। पति का दावा है कि उसने अपनी सिपाही पत्नी के मोबाइल पर दोनों की इंस्टाग्राम चैट देखी, जिसमें दोनों के बीच बहुत अश्लील बातें हुई हैं।
मॉल में प्यार, कॉन्स्टेबल नीतू ने फिर बसाया परिवार; गला काट मर्डर की पूरी कहानी
पति धीरज कुमार का कहना है कि उसकी शादी 2019 में हुई थी। वह एक प्राइवेट नौकरी करता है। पत्नी महिला कांस्टेबल है। उनके दो बच्चे भी हैं। फिलहाल अपनी सिपाही पत्नी के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर से वह परेशान है। उसने पत्नी को कई बार समझाने की कोशिश की। मगर उसने अपनी नौकरी का धौंस दिखाते हुए पति को चुप रहने की नसीहत दे दी। अब पीड़ित पति एसपी से अपने परिवार को टूटने से बचाने की गुहार लगाई है।
कटिहार एसपी जीतेंद्र कुमार ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जनता दरबार में एक युवक ने अपनी पत्नी पर आरोप लगाए हैं। डीएसपी को जांच के आदेश दिए गए हैं। जांच में जो भी सामने आएगा, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।