किशनगंज। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि
जिले के सभी सरकारी कार्यालयों में कार्य संस्कृति में सुधार लगाया जाएगा। कर्मचारी को समय पर कार्यालय आना होगा व सभी सरकारी कामों को समय पर निपटाना होगा। साथ ही जनता की कोई भी समस्या को लंबित नहीं रखना है। इसके लिए कवायद शुरु कर दी गयी। शुक्रवार को डीएम डा. आदित्य प्रकाश ने बताया कि सभी कार्यालयों में पब्लिक फ्रेंडली कार्य प्रणाली विकसित की जाएगी। जितने भी सरकारी कार्यालय हैं सभी में वितीय अनुशासन का पूर्ण पालन करवाया जाएगा। ताकि पब्लिक की समस्या का समाधान हो सके। साथ ही सरकार की कोई भी योजना लंबित न रह सके। डीएम श्री प्रकाश ने बताया कि इसके लिए हमलोगों ने संज्ञान ले लिया है। नए साल में इसका पूरी तरह अनुपालन सभी पदाधिकारी व कर्मियों को करना है। इसमें किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डीएम ने कहा कि जब तक कार्य संस्कृति में सुधार नहीं होगा सरकार की योजनाएं धरातल पर नहीं उतर पाएगी। इन्होंने कहा कि नए साल में जिले में जितने भी लंबित परियोजना है उसे मूर्त रुप दिलाया जाएगा।