ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहारकामयाब नहीं होने देंगे राष्ट्रविरोधी ताकतों के मंसूबे

कामयाब नहीं होने देंगे राष्ट्रविरोधी ताकतों के मंसूबे

शुक्रवार को भारत-नेपाल सीमा एसएसबी 12वीं बटालियन के दिघलबैंक बीओपी में एसएसबी के सिलीगुड़ी मुख्यालय के आईजी एसके बंदोपाध्याय की अध्यक्षता में एसएसबी, पुलिस एवं नेपाल पुलिस के अधिकारियों एवं स्थानीय...

कामयाब नहीं होने देंगे राष्ट्रविरोधी ताकतों के मंसूबे
हिन्दुस्तान टीम,कोसीFri, 04 Aug 2017 11:41 PM
ऐप पर पढ़ें

शुक्रवार को भारत-नेपाल सीमा एसएसबी 12वीं बटालियन के दिघलबैंक बीओपी में एसएसबी के सिलीगुड़ी मुख्यालय के आईजी एसके बंदोपाध्याय की अध्यक्षता में एसएसबी, पुलिस एवं नेपाल पुलिस के अधिकारियों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के बीच एक बैठक आयोजित हुई। बैठक को संबोधित करते हुए सिलीगुड़ी मुख्यालय से आए आईजी श्री बंदोपाध्याय ने कहा कि एसएसबी सीमा सुरक्षा के साथ सीमावर्ती क्षेत्रों के ग्रामीणों के विकास के लिए भी समय-समय पर अनेकों जनकल्याणकारी योजनाएं चलाती है। परंतु सीमा पर तैनात एसएसबी का मुख्य कार्य सीमा पार से हो रहे हैं तस्करी, नक्सलवाद, उग्रवाद एवं अन्य राष्ट्रविरोधी गतिविधियों पर नकेल कसना है और इस कार्य में किसी भी प्रकार से समझौता नहीं किया जा सकता। रही बात सीमा से सटे गांव के लोगों के सीमा पार आने-जाने की तो एसएसबी ऐसे लोगों को कभी भी परेशान नहीं करती है जो अपने निजी कारणों के लिए कुछ सामान ले जा रहे हो अथवा सगे-संबंधियों के यहां आना-जाना कर रहे हैं। लेकिन भोले भाले लोगों की आड़ में तस्करी करने वाले लोगों पर एसएसबी नजर बनाए हुए हैं और उन्हें कभी भी उनके मनसूबे में कामयाब होने नहीं दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा की एसएसबी ग्रामीणों से भी यह अपेक्षा रखती है की सीमा एवं सीमापार से हो रही राष्ट्रविरोधी गतिविधियो की किसी भी प्रकार की जानकारी मिले तो तुरंत एसएसबी को इसकी जानकारी दें। वही सीमावर्ती ग्रामीण किसानों द्वारा कृषि कार्य के लिए खाद तथा अन्य सामग्रियों के साथ-साथ मवेशियों को ले जाने पर जवानों द्वारा रोके जाने को लेकर जनप्रतिनिधियों द्वारा पूछे जाने पर बोलते हुए श्री बंदोपाध्याय ने कहा की ऐसी परिस्थिति में स्थानीय जनप्रतिनिधि से लिखवाकर पहले जानकारी दे दें तो कोई परेशानी नहीं होगी। बताते चलें कि एसएसबी के अधिकारी पीलटोला में एसएसबी जवान के साथ हुई मारपीट मामले को लेकर बैठक की थी। बैठक में उन्होंने सख्त लहजों में कहा कि देश विरोधी तत्वों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगा। बैठक में एसएसबी हेडक्वाटर सिलीगुड़ी के डीआईजी बी.के.पोल, जेएजी कमांडेंट एस.के.धर 12 वीं बटालियन के कमांडेन्ट सतीश डोगरा, एसडीपीओ कामिनी वाला, दिघलबैंक थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार, नेपाल पुलिस के एएसआई बी.आर. जनप्रतिनिधि में जिला परिषद सदस्य गणेश मुर्मू, सिंघीमरी मुखिया राजेन्द्र प्रसाद सिंह, सतकोआ मुखिया प्रतिनिधि इब्राहिम, पंसस प्रतिनिधि नजरुल इस्लाम एवं दर्जनों एसएसबी पदाधिकारी एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें