ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहारआदिवासियों के हितों की रक्षा की लड़ाई लड़ते रहेंगे

आदिवासियों के हितों की रक्षा की लड़ाई लड़ते रहेंगे

किशनगंज ।आदिवासी सेंगल अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद सलखान मुर्मू ने...

आदिवासियों के हितों की रक्षा की लड़ाई लड़ते रहेंगे
हिन्दुस्तान टीम,कोसीSat, 27 Feb 2021 04:44 AM
ऐप पर पढ़ें

किशनगंज ।आदिवासी सेंगल अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद सलखान मुर्मू ने शुक्रवार को सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आदिवासियों के हितों की रक्षा के लिए जल्द ही जदयू के प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा देंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा व जदयू नहीं चाहती है कि आदिवासी मुख्य धारा से जुड़ें। उन्होंने बीजेपी पर कई आरोप लगाये। उन्होंने बताया कि रविवार 7 मार्च 2021 को बंगाल के गाजोल ( मालदा जिला ) में ए एस ए / जेडीपी के मंच पर आदिवासी राज्यस्तरीय एक विशाल जनसभा करेंगे। जिसमें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी आमंत्रित रहेंगे। सरना धर्म कोड का समर्थन कर ममता बनर्जी ने आदिवासियों का दिल जीत लिया है। 2021 की जनगणना में सरना धर्म कोड आदिवासियों के अस्तित्व, पहचान, हिस्सेदारी और एकता के लिए अहम मुद्दा है। जिसका बीजेपी बिरोध करती है। सरना धर्म कोड जनसभा बंगाल के उत्तर दिनाजपुर में 27 को दक्षिण दिनाजपुर के बालुरघाट और 28 फरवरी को मालदा में निर्धारित है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में जेडीपी के केंद्रीय अध्यक्ष सुमित्रा मुर्मू , प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ टुडू व जिला अध्यक्ष राजा मरांडी भी मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें