ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहारअन्य दिनों की अपेक्षा ठंड भरा रहा मौसम

अन्य दिनों की अपेक्षा ठंड भरा रहा मौसम

मंगलवार को जिले में मौसम सुबह से ही ठंडापन रहा। कभी आसमान में बादल तो कभी हल्की धूप खिल रही थी। इनके बीच सर्द हवा भी चल रही थी। जिससे लोगों को अन्य...

अन्य दिनों की अपेक्षा ठंड भरा रहा मौसम
हिन्दुस्तान टीम,कोसीTue, 07 Dec 2021 11:01 PM
ऐप पर पढ़ें

किशनगंज। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि

मंगलवार को जिले में मौसम सुबह से ही ठंडापन रहा। कभी आसमान में बादल तो कभी हल्की धूप खिल रही थी। इनके बीच सर्द हवा भी चल रही थी। जिससे लोगों को अन्य दिनों की अपेक्षा ज्यादा ठंड महसूस हुई। दिन भर हल्की सर्द पछुआ हवाएं चलती रही। मौसम विभाग ने पूर्व में ही दस दिसंबर से ठंड बढ़ने के आसार जताए हैं। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बना जावद तुफान कमजोर पड़ने और अरब सागर पर बने सिस्टम के कमजोर पड़ने से बारिश के आसार टल गए हैं। लेकिन पहाड़ों पर पहुंचे नए सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण हो रही बर्फबारी व उत्तराखंड में हो रही बारिश-बर्फबारी का असर देखने को मिल सकता है। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो मंगलवार के बाद से सर्द पछुआ हवाएं चलने लगेगी। जिनके असर से तापमान में तीन से चार डिग्री गिरावट हो सकती है। जिससे सुबह व शाम गलन बढ़ सकती है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें