ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहारमतदाताओं को मतदान करने की दिलायी गयी शपथ

मतदाताओं को मतदान करने की दिलायी गयी शपथ

प्रखंड मुख्यालय के सभागार में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मंगलवार को शपथ ग्रहण का आयोजन किया गया। जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी गनौर...

मतदाताओं को मतदान करने की दिलायी गयी शपथ
हिन्दुस्तान टीम,कोसीWed, 26 Jan 2022 03:52 AM
ऐप पर पढ़ें

टेढ़ागाछ। एक संवाददाता

प्रखंड मुख्यालय के सभागार में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मंगलवार को शपथ ग्रहण का आयोजन किया गया। जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी गनौर पासवान,अंचलाधिकारी अजय चौधरी,प्रधान लिपिक विकास मिश्र,प्रधान सहायक अनिल मंडल,तथा अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे । सभागार में उपस्थित सभी ने शपथ ग्रहण के दौरान "लोकतंत्र के प्रति अपनी पूर्ण आस्था,लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा,स्वतंत्र,निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन में अपनी भागीदारी को सुनिश्चित करने की शपथ ली । इस सम्बन्ध में बीडीओ ने बताया कि राष्ट्रीय मतदान दिवस पर सभी मतदान केंद्रों पर बीएलओ ने मतदाताओं को मतदान करने के लिए शपथ ग्रहण करवाया। बीडीओ ने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस भारतीय लोकतंत्र का एक महत्त्वपूर्ण दिवस है,हम सभी को मताधिकार के प्रति लोगों को जागरुक करना चाहिये और हमें अपने दायित्वों का निर्वहन पुरे निष्ठा भाव से करना चाहिए। प्रखंड के सरकारी विद्यालयों में भी मतदाता दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शिक्षकों के द्वारा सभी लोगों को मताधिकार के प्रयोग करने की शपथ दिलाई गई।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें