लगातार बारिश के बाद प्रखंड में डोंक नदी का जल स्तर बढ़ने से कई गांवों के लोगों की परेशानी बढ़ गयी है। दर्जनों गांवों में पानी घुसने के बाद सीओ निश्चल प्रेम ने आधे दर्जन से अधिक पंचायतों का दौरा कर बाढ़ पीड़ितों से मिलकर हालातों का जायजा लिया। पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बर्षा से बुधवार शाम को महानन्दा नदी का जल स्तर खतरे के निशान से ऊपर बहने लगा। जिससे कई गांवों के लोगों को रात में ही अपना मवेशियों तथा बाल बच्चों के साथ सुरक्षित स्थानों पर जाना पड़ा।
हालांकि दूसरे ही दिन जल स्तर घट गया। लेकिन गुरुवार दोपहर से डोंक नदी का जल स्तर बढ़ने से कई गाँवों के लोंगो की परेशानी बढ़ी है। इधर सीओ निश्चल प्रेम ने गोरुखाल, नोकट्टा, सारोगारा, फाला, कस्वाकलियागंज, छत्तरगाछ पंचायतों के बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा कर लोगों को ऊंचे तथा सुरक्षित स्थलों पर जाने की सलाह दी और ग्रामीणों को अपना मोबाइल नम्बर देते हुए कहा कि रात में किसी भी प्रकार की परेशानी हो तो सम्पर्क कर तत्काल सूचना दें। इधर ग्रामीणों ने कहा कि छत्तरगाछ पांचायत के मुखिया अबुल काशिम बुधवार से इन्दरपुर गांव में कैम्पिंग कर बाढ़ पीड़ितों की सहायता कर रहे हैं।