ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहारविधाननगर की टीम ने किशनगंज की टीम को हराया

विधाननगर की टीम ने किशनगंज की टीम को हराया

ठाकुरगंज। रविवार को नगर के कल्ब मैदान में आयोजित चैंपियन ट्राफी का दूसरा

विधाननगर की टीम ने किशनगंज की टीम को हराया
हिन्दुस्तान टीम,कोसीSun, 04 Apr 2021 11:04 PM
ऐप पर पढ़ें

ठाकुरगंज। रविवार को नगर के कल्ब मैदान में आयोजित चैंपियन ट्राफी का दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया। मैच का शुभारंभ राष्ट्रगान के साथ हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए एम आई (किशनगंज) इलेवन की टीम निर्धारित बीस ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 107 रन बना पाई। सौरभ और गणेश ही क्रीज पर टिक कर बल्लेबाजी कर सके। विधाननगर की ओर से मुन्ना साह ने तीन व अबु हुसैन ने दो विकेट झटके। विधाननगर की टीम ने बीसवें ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लियाऔर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की। एम आई की ओर से रोहित ने दो व नितेश ने एक विकेट लिये। आज के मैच में निर्णायक की भूमिका सौरभ दे व वैभव चौधरी ने निभाई। स्कोरर की भूमिका आयन चौधरी,बिट्टू साह तो कांमेटेटर जयदेव बनर्जी,चंदन,सुधीर महराज थे। अच्छी गेंदबाजी व बल्लेबाजी के कारण अबू हुसैन मैन ऑफ द मैच बने। उन्होने गेंदबाजी करते हुए दो विकेट लिये व बल्लेबाजी करते हुए अपने टीम के लिए 27 रन बनाये। मैच आरंभ होने से पूर्व मैच के मुख्य अतिथियों में मुख्य पार्षद सह कल्ब अध्यक्ष प्रमोद कुमार चौधरी, कोषाध्यक्ष प्रदीप दत्ता, मधुरंजन झा एसडीओ (बीएसएनएल),रेयाज अरशद,नवीन चौधरी, सुरेन्द्र कुमार ने खिलाड़ियों का परिचय लेते हुए कहा कि आज के दौर में खेल प्रत्येक व्यक्ति के लिए आवश्यक है। मैच को सफल बनाने में आयोजन समीति के अध्यक्ष मंयक शांडिल्य,सचिव शमशेद आलम, संजीव साह, संग अन्य खिलाड़ियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें