दिघलबैंक। एक संवाददाता
शराब पीकर मद्य निषेध कानून का उल्लंघन करने के मामले में नव वर्ष के पहले दिन दिघलबैंक थाना पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दोनों आरोपियों कि गिरफ्तारी को लेकर जानकारी देते हुए दिघलबैंक थानाध्यक्ष आरिज एहकाम ने बताया कि टप्पू हाट से शराब के नशे में हंगामा करने के आरोप में लालू प्रसाद यादव साकिन हरूवाडांगा पंचायत टोला वार्ड नबर 4 और गोपाल प्रसाद साकिन टप्पू बाजार को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी के दौरान दोनों आरोपियों के पास से शराब भी बरामद किया गया है। आगे उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों पर दिघलबैंक थाना में बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 के तहत मामला दर्ज करते हुए दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।