ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार10 करोड़ की लागत से बनेंगे दो उच्चस्तरीय पुल

10 करोड़ की लागत से बनेंगे दो उच्चस्तरीय पुल

कोचाधामन प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत शनिवार को दो उच्च स्तरीय पुल के निर्माण कार्य का शिलान्यास सांसद मौलाना असरारुल हक काशमी व कोचाधामन के जदयू विधायक मुजाहिद आलम ने संयुक्त रूप से किया । डीबी 50 सड़क के...

10 करोड़ की लागत से बनेंगे दो उच्चस्तरीय पुल
हिन्दुस्तान टीम,कोसीSun, 22 Jul 2018 01:19 AM
ऐप पर पढ़ें

कोचाधामन प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत शनिवार को दो उच्च स्तरीय पुल के निर्माण कार्य का शिलान्यास सांसद मौलाना असरारुल हक काशमी व कोचाधामन के जदयू विधायक मुजाहिद आलम ने संयुक्त रूप से किया ।

डीबी 50 सड़क के मध्य स्थित मुर्गी गद्दी के वर्षों पूर्व की निर्मित लोहे की पुल के स्थान पर लगभग 5.42 करोड़ की लागत से उच्च स्तरीय पुल व बड़ीजान पंचायत के झंगीदिघी से दुर्गापुर जाने वाली पथ पर 5.21 करोड़ की लागत से उच्च स्तरीय पुल का निर्माण होगा । शिलान्यास समारोह को संबोधित करते सांसद मौलाना असरारुल हक काशमी ने कहा कि किशनगंज के सम्रग विकास को मेरा प्रयास जारी है।

संसदीय क्षेत्र में 164 प्रधानमंत्री सड़को व 164 उच्च स्तरीय पुल का निर्माण हो रहा है । सांसद फंड के तहत वर्ष 2014 - 18 तक में 11 करोड़ की लागत से 154 योजनाओं को पूरा किया गया है और 13 करोड़ की लागत से 209 योजनाओं को स्वीकृति बहुत जल्द मिलने वाली है। विधायक मुजाहिद आलम ने कहा कि पीएमजीएसवाई मिसिंग पुल के तहत कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत करोड़ो रुपये की लागत से दर्जनों उच्च स्तरीय पुल का निर्माण कार्य हो रहा है। बहुत जल्द तकरीबन दो दर्जन और उच्च स्तरीय पुल का निर्माण होने जा रहा है । विधायक ने कहा कि लगभग 154 करोड़ की लागत से 44 किलोमीटर सड़क का निर्माण होगा जो कोचाधामन प्रखंड के आधे दर्जन से अधिक पंचायतो को जोड़ने का काम करेगी । एक किलोमीटर सड़क बनाने में लगभग 03 करोड़ की लागत आएगी। वर्ष 2020 तक कोचाधामन को आदर्श विधानसभा बनवाने को लेकर मेरा प्रयास जारी है।

असफाक आलम,जिप सदस्य प्रतिनिधि मंजूर आलम, कांग्रेस अध्यक्ष नुरुल हुदा, मुखिया मुनाजिर आलम, मुखिया प्रतिनिधि सरमद हयात, मकसूद आलम, पूर्व मुखिया दानिश इकबाल, नूर इस्लाम नूरी, सफीर आलम, सरपंच निशात मुजफ्फर, पैक्स अध्यक्ष जुनेद आलम, पंसस प्रतिनिधि मिंटू,सद्दाम भारती, सामाजिक कार्यकर्ता मुनाजिर आलम, पप्पू झा, कैसर राही , अदनान, परवेज आलम, जेड हसन भुट्टू, नौशाद कामिल आदि थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें