ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहारसीओ ठाकुरगंज के बंधक प्रकरण में दो गिरफ्तार

सीओ ठाकुरगंज के बंधक प्रकरण में दो गिरफ्तार

पौआखाली। ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत सुखानी थानाक्षेत्र में सीओ ओमप्रकाश भगत के साथ खनन...

सीओ ठाकुरगंज के बंधक प्रकरण में दो गिरफ्तार
हिन्दुस्तान टीम,कोसीTue, 26 Jan 2021 03:26 AM
ऐप पर पढ़ें

पौआखाली। ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत सुखानी थानाक्षेत्र में सीओ ओमप्रकाश भगत के साथ खनन माफियाओं द्वारा बीते 13 जनवरी को किए गए दुर्व्यवहार मामले में दर्ज प्राथमिकी के आलोक में पुलिस की लगातार छापेमारी की कार्रवाई से तीन नामजद अभियुक्तों ने शनिवार को जहां संबंधित न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया। वहीं, सर्किल इंस्पेक्टर दुर्गेश नाम के नेतृत्व में गठित एसआईटी ने रविवार की देर रात कांड के अप्राथमिकी अभियुक्त के तौर पर दो लोगों को गिरफ्तार किया। सुखानी थानाध्यक्ष शिव कुमार प्रसाद ने गिरफ्तार अभियुक्तों को सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेजते हुए बताया कि सीओ बंधक प्रकरण में दिए गए आवेदन के आधार पर भादवि की धारा 147,149,323,324, 186,353,332 एवं एससी/एसटी एक्ट के तहत कांड संख्या 2/21 दर्ज किया गया है,जिसमें एसपी कुमार आशीष के निर्देशानुसार सर्किल इंस्पेक्टर दुर्गेश राम के नेतृत्व में सुखानी, जियापोखर थानाध्यक्ष राकेश कुमार एवं पौआखाली थानाध्यक्ष इकबाल अहमद खां को शामिल कर विशेष जांच दल का गठन किया गया है। विशेष जांच दल द्वारा की जा रही लगातार छापेमारी के क्रम में कांड में दो अप्राथमिकी अभियुक्त मो. जाकिर, एवं नूर हुसैन दोनों ही साकिन निक्करबाड़ी को रविवार की देर रात गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वहीं सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिसिया दविश से भयभीत मामले के 3 नामजद आरोपी मो. इब्राहिम उर्फ गोहालु,लालमियां एवं अशफाक रजा ने शनिवार को ही संबंधित माननीय न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें