ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहारपुल का एप्रोच निर्माण नहीं होने से आवागमन बाधित

पुल का एप्रोच निर्माण नहीं होने से आवागमन बाधित

किशनगंज। एनएच 27 के निकट बंगाल सीमा से किशनगंज प्रखंड क्षेत्र के

पुल का एप्रोच निर्माण नहीं होने से आवागमन बाधित
हिन्दुस्तान टीम,कोसीFri, 22 Jan 2021 07:57 PM
ऐप पर पढ़ें

किशनगंज। एनएच 27 के निकट बंगाल सीमा से किशनगंज प्रखंड क्षेत्र के दौला, पिछला, महीनगांव व चकला पंचायत को प्रखंड व जिला मुख्यालय से जोड़ने वाली कजलामनी से खानकाह महम्मदपुर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क पर दौला पंचायत के बलिया गांव के निकट बैरबन्ना धार पर पुल का निर्माण कार्य लगभग पूर्ण होने के बावजूद एप्रोच पथ के निर्माण नहीं होन से आवागमन बाधित है। वहीं पिछले कुछ दिनों से रुक-रुक कर धीमी गति से एप्रोच पथ का निर्माण कार्य चल रहा है। पूर्व से ग्रामीण जैसे तैसे साइकिल व मोटरसाइकिल लेकर पुल के नीचे से आवागमन कर रहे थे। एप्रोच निर्माण के कारण इस रास्ते से पूर्ण रूप में आवागमन बंद होने के कारण ग्रामीण को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । डायवर्सन पथ के अभाव में पिछला पंचायत से दौला पंचायत के बलिया आदि गांव के सैकड़ों ग्रामीण दौला चौक होकर अधिक दूरी तय कर जिला व प्रखंड मुख्यालय पहुंचते है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें