आज होगा कोविड टीकाकरण महाअभियान
किशनगंज। एक प्रतिनिधि जिले के ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोविड-19 टीका के फर्स्ट...
किशनगंज। एक प्रतिनिधि
जिले के ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोविड-19 टीका के फर्स्ट एवं सेकेंड डोज से लाभान्वित करने के उद्देश्य से आज यानी 17 सितम्बर को कोविड टीकाकरण महा-अभियान 3.0 की शुरुआत की जाएगी । डीएम डॉ. आदत्यि प्रकाश ने बताया कि मेगा कैम्प में 50 हजार लोगों को टीकाकरण के लक्ष्य के सफल संचालन को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निदेशित भी किया गया है । सिविल सर्जन, डीआईओ और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ माह दिसम्बर तक शतप्रतिशत टीकाकरण कार्य सफल करने का नर्णिय लिया गया है । उन्होंने कहा कि नर्धिारित समय के अनुसार जिले के सभी 219 टीकाकरण केंद्रों पर टीका लगाने का कार्य किया जायेगा । इस महाभियान में ऐसे लाभार्थी जन्हिोंने कोविशील्ड टीकाकरण की पहली डोज के बाद 84 दिन पूरे कर लिए हैं, उन्हें ससमय दूसरे डोज से अच्छादित करने का लक्ष्य रखा गया है। मेगा कैम्प के सफल संचालन के लिए सभी तरह की तैयारियां की जा रही हैं । वैक्सीन, सिरिंज, मेडिकल स्टॉफ आदि की समुचित व्यवस्था की गई है।
दिघलबैंक से नि. सं के अनुसार
17 सितम्बर को कोरोना टीकाकरण महाअभियान को सफल बनाने के लिए गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय के सभा भवन में टास्कफोर्स की आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता बीडीओ किशोर कुणाल ने किया। बैठक में उपस्थित लोगों ने 17 सितंबर सितंबर को टीकाकरण के लक्ष्य को पूरा करने के लिए सभी ने अपने अपने स्तर से प्रचार करने एवं लक्ष्य पूरा का संकल्प लिया। चिकत्सिा पदाधिकारी डॉक्टर टी.एन.रजक ने बताया कि वैक्सीनेशन के लिए पूरे प्रखंड के में 30 केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें आठ हजार लोगों को कोरोना वेक्सीन देने लक्ष्य रखा गया है। बैठक में बीडीओ कुशोर कुणाल ,बीईओ बचनदेव शर्मा, स्वास्थ्य प्रबंधक संजय घोष,प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक जयंत कुमार, यूनिसेफ के बीएमसी प्रणव कुमार मश्रिा, केयर इंडिया के सुरेंद्र कुमार एवं डीमाश्री सहित सभी पंचायत के डाटा आपरेटर उपस्थित थे।
फोटो 16 सितंबर केगंज 14 : गुरुवार को बैठक करते बीडीओ, चिकत्सिा पदाधिकारी एवं अन्य
