टीका का मेगा अभियान आज
ठाकुरगंज। एक संवाददाता वैश्विक महामारी कोरोना के टीकाकरण अभियान को शत-प्रतिशत करने के...

ठाकुरगंज। एक संवाददाता
वैश्विक महामारी कोरोना के टीकाकरण अभियान को शत-प्रतिशत करने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तैयारी में है। टीकाकरण को शत प्रतिशत पाने के लिए प्रखंड के 40 आंगनबाड़ी केंद्रों में टीका लेने के लिए सेंटर बनाया गया है। साथ ही साथ प्रत्येक सप्ताह जिला में ब्लॉक के माध्यम से निकले गए लकी ड्रा का भी पुरुस्कार दिया जाएगा। प्रखंड स्वास्थ्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. आदित्य कुमार झा ने बताया कि करोना के टीकाकरण को शत-प्रतिशत पूरा करने के लिए 14 दिसंबर को मेगा अभियान चलाया जाएगा। जिसमें 40 केंद्र पंचायत भवन, स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र में टीका लगाया जाएगा। इसके लिए आंगनबाड़ी सेविकाओं को वोटर लिस्ट उपलब्ध करवाया गया है और आंगनबाड़ी सेविका प्रत्येक व्यक्तियों से मिलकर प्रथम और दूसरा डोज लेने के लिए उन्हें प्रेरित कर केंद्रों पर ला रही हैं। इसी नीति के अंतर्गत ससमय टीका लगवाने वाले ग्रामीणों को पुरस्कार देने की योजना बनाई है। इस संबंध में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आदित्य कुमार झा ने बताया कि ओमीक्रोन महामारी के खतरे को टीका तय सीमा पर ले के ही दूर किया जा सकता है। जिसके लिए आवश्यक है कि लोग टीका का दूसरा डोज तय सीमा पर ले। तय सीमा के एक सप्ताह के अंदर टीका लेने वालो पुरुस्कृत करने की योजना आगे भी जारी रहेगी।
