ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहारदुर्गा पूजा पर सुरक्षा का होगा पुख्ता इंतजाम

दुर्गा पूजा पर सुरक्षा का होगा पुख्ता इंतजाम

पौआखाली। संवाद सूत्र पौआखाली में दुर्गा पूजा को लेकर शांति एवं विधि व्यवस्था...

दुर्गा पूजा पर सुरक्षा का होगा पुख्ता इंतजाम
हिन्दुस्तान टीम,कोसीTue, 27 Sep 2022 11:41 PM
ऐप पर पढ़ें

पौआखाली। संवाद सूत्र

पौआखाली में दुर्गा पूजा को लेकर शांति एवं विधि व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त रखने के उद्देश्य से पौआखाली थाना परिसर में इंस्पेक्टर सुनील कुमार पासवान एवं थानाअध्यक्ष रंजन कुमार यादव के संयुक्त अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक की गई। इंस्पेक्टर सुनील कुमार उपस्थित आयोजकों, जनप्रतिनिधियों एवं प्रबुद्धजनों से पूजा के अवसर पर आपसी भाईचारा और साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने में सहयोग का आग्रह किया। उन्होंने आयोजकों को सांस्कृतिक एवं जागरण कार्यक्रम के नाम पर अश्लील कार्यक्रमों से सख्त परहेज करने का निर्देश दिया। थानाध्यक्ष द्वारा थाना क्षेत्र के सभी पूजा स्थलों की जानकारी लेते हुए वहां लगने वाले मेला एवं इस दौरान होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम की विस्तारपूर्वक जानकारी ली गई। उन्होंने कहा कि मेला एवं कार्यक्रम के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य है।

बैठक में पूजा पंडालों एवं मेला में सीसीटीवी कैमरा एवं अग्निशमन यंत्र लगाने पर सहमति व्यक्त करते हुए विधि व्यवस्था बनाये रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। थानाअध्यक्ष रंजन कुमार यादव ने पूजा समिति को निर्देशित किया गया है कि पुरुष एवं महिला श्रद्धालुओं के लिए सही व्यवस्था हो, पेयजल समेत अन्य व्यवस्था से पूजा पंडाल लेस हो। थाना अध्यक्ष ने कहा है कि दुर्गा पूजा में असामाजिक तत्वों एवं उपद्रवियों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। शांति भंग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। इस बैठक में पूर्व मुखिया प्रतिनिधि अहमद हुसैन उर्फ लल्लू, पूर्व जिला परिषद प्रतिनिधि धनपति सिंह, शमशुल हक, उमाशंकर शाह, अनूप महेश्वरी, अबू नसर आलम,अख्तर आलम, एआई एमआईएम सचिव राहिल अख्तर, सुधीर यादव, घनश्याम गुप्ता, दिलीप दास, नौशाद आलम, गणमान्य लोग उपस्थित थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें