ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहारदिघलबैंक में चल रहे तीन अवैध आरा मिल सील

दिघलबैंक में चल रहे तीन अवैध आरा मिल सील

दिघलबैंक। वन विभाग एवं दिघलबैंक थाने कि पुलिस ने शनिवार को संयुक्त रूप से

दिघलबैंक में चल रहे तीन अवैध आरा मिल सील
हिन्दुस्तान टीम,कोसीSat, 16 Jan 2021 11:53 PM
ऐप पर पढ़ें

दिघलबैंक। वन विभाग एवं दिघलबैंक थाने कि पुलिस ने शनिवार को संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए प्रखंड में अवैध रूप से चलाये जा रहे तीन आरा मीलों को सील कर दिया। इस दौरान वन विभाग के कर्मियों ने वनों के क्षेत्र पदाधिकारी उमानाथ दूबे के निर्देशानुसार सबसे पहले तुलसिया न्यू मार्केट स्थित आरा मिल पहुंचकर उसे सील करते हुए मील में रखे शीशम एवं कटहल सहित कई अन्य लकड़ियों को जब्त किया। साथ ही आरा मिल चलाने के लिए उपयोग में लाये जा रहे कई प्रकार के मशीनों को भी जब्त कर लिया गया। जबकि कार्रवाई कि भनक लगते ही आरा मिल पर काम कर रहे मजदूर सहित मिल मालिक मौके से फरार हो गये। आरा मिलों को भी सील कर दिया गया। वहां से भी विभिन्न प्रकार के लकड़ियों सहित अन्य सामग्री को जब्त कर लिया गया। पूरी कार्रवाई वन विभाग के वन परिसर पदाधिकारी सत्येन्द्र पासवान और दिघलबैंक थाना के पु.अ.नि.शहनवाज खान के नेतृत्व में पुलिस के जवानों और वनरक्षी द्वारा संपन्न हुआ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें