किशनगंज। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि
शहर के कई वार्डों में अब भी सड़क व नाला का अभाव है। कहने को नगर परिषद क्षेत्र में हैं लेकिन आज भी कच्ची सड़क से लोगों को आवाजाही करनी पड़ती है। शहर का केलाबगान, मझिया, रुईधासा सहित कई वार्ड ऐसे हैं जहां आज भी सड़क व नाला का अभाव है।