ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहारइंटरनेशनल सेमिनार में कृषि कॉलेज के वैज्ञानिक को मिला अवार्ड

इंटरनेशनल सेमिनार में कृषि कॉलेज के वैज्ञानिक को मिला अवार्ड

किशनगंज। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि पोठिया के अर्राबाड़ी स्थित डा. कलाम कृषि कॉलेज की शस्य वैज्ञानिक...

इंटरनेशनल सेमिनार में कृषि कॉलेज के वैज्ञानिक को मिला अवार्ड
हिन्दुस्तान टीम,कोसीWed, 01 Dec 2021 11:21 PM
ऐप पर पढ़ें

किशनगंज। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि

पोठिया के अर्राबाड़ी स्थित डा. कलाम कृषि कॉलेज की शस्य वैज्ञानिक डा. आयशा फातिमा को हैदराबाद में आयोजित पांचवें अंतर्राष्ट्रीय शस्य गोष्ठी में अवार्ड से नवाजा गया। प्रोफेसर जयशंकर तेलांगना विश्वविद्यालय हैदराबाद में 27 नवंबर को आयोजित गोष्ठी में डा. आयशा को शस्य विज्ञान में समन्वित खेती प्रणाली पर शोध के लिए वर्ष 2017 का बेस्ट एमएससी थीसिस अवार्ड दिया गया। इसके अलावा लाइवलीहुड एनालायसिस ऑफ डिफरेंट आईएफएस मॉडल अंडर नार्थ वेस्ट इंडिया टाइटल के लिए बेस्ट पोस्टर का भी अवार्ड इन्हें दिया गया है। दोनों अवार्ड में पांच-पांच हजार रुपए नगद व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। गोष्ठी में विभिन्न देशों के शस्य वैज्ञानिक भी शामिल हुए थे। कृषि कॉलेज की वैज्ञानिक डा. आयशा फातिमा को पुरस्कृत किए जाने पर कॉलेज के प्राचार्य डा. वी भी झा सहित वैज्ञानिकों ने हर्ष जताया है।

फोटो 01 दिसंबर केगंज 22 : हैदराबाद में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय गोष्ठी में पुरस्कार पाती वैज्ञानिक

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें