ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहारनगर पंचायत की सड़कों का नहीं हो सका जीर्णोद्धार

नगर पंचायत की सड़कों का नहीं हो सका जीर्णोद्धार

बहादुरगंज। निज संवाददाता नगर क्षेत्र अंतर्गत एक दर्जन सरकारी संस्थाओं को जोड़नेवाली...

नगर पंचायत की सड़कों का नहीं हो सका जीर्णोद्धार
हिन्दुस्तान टीम,कोसीThu, 28 Oct 2021 03:51 AM
ऐप पर पढ़ें

बहादुरगंज। निज संवाददाता

नगर क्षेत्र अंतर्गत एक दर्जन सरकारी संस्थाओं को जोड़नेवाली सड़क पिछले एक वर्ष से जर्जर होकर जानलेवा गड्ढ़े में तब्दील हो गया है। जानकारी के अनुसार प्रमुख सरकारी संस्था प्रखंड सह अंचल कार्यालय, नगर पंचायत कार्यालय, बाल विकास परियोजना कार्यालय, पशु अस्प्ताल, मनरेगा कार्यालय, आपुर्ति कार्यालय,कृषि कार्यालय, थाना आदि को चार दिशाओं दारुल उलुम पथ, झांसी रानी थाना पथ, अस्पताल मोड़ पथ एवम फसादी चौक पथ की स्थिति जर्जर और जानलेवा गड्ढ़े में परिणत हो जाने के कारण लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। जानकारी अनुसार नगर पंचायत द्वारा सड़क निर्माण की पहल नही करने और अन्य सरकारी सड़क एजेंसी द्वारा इस मामले पर संज्ञान नही लेने के कारण लंबे समय से स्थिति जस की तस बनी हुई है। यह भी उल्लेखनीय है कि लगभग एक दर्जन सरकारी संस्था को जोड़नेवाली सड़क का रोजाना इस्तेमाल बहादुरगंज प्रखंड के हजारों लोग और दर्जनो पदाधिकारी करते हैं उसके बावजुद इस सड़क का जीर्णोद्धार नही होने के कारण स्थानीय लोगों में सरकार के विभागीय एजेंसी और स्थानीय जन प्रतिनिधियों को लेकर असंतोष वयाप्त है। यह भी उल्लेखनीय है कि पूर्व सांसद सैयद शाहनवाज हुसैन के सांसद निधि कोष से अस्पताल मोड़ से शिव मंदिर तक सड़क का वर्ष 2001 में पक्कीकरण करवाया गया था। इसी पथ को जोड़नेवाली शिव मंदिर से ब्लॉक परिसर तक नगर पंचायत निधि से वर्ष 2004 में पक्कीकरण और एमआर निधि से दारुल उलुम चौक से गर्ल्स हाई स्कुल तक सड़क का पक्कीकरण हुआ था। साथ ही मुख्यमंत्री शहरी विकास निधि से वर्ष 2008 में झांसी रानी चौक से थाना होकर शिव मंदिर चौक तक सड़क का पक्कीकरण कार्य हुआ था। एक से डेढ़ दशक बाद चार दिशाओं से लगभग एक दर्जन सरकारी संस्थाओं को जोड़नेवाली सड़क पिछले एक साल से जर्जर होकर गढ्ढे में तब्दील हो जाने के बाद लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें