ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहारनगर शिक्षक के नियोजन की प्रक्रिया हुई शुरू

नगर शिक्षक के नियोजन की प्रक्रिया हुई शुरू

बिहार पंचायत व नगर प्रारंभिक शिक्षकों के नियोजन की प्रक्रिया जिले में शुरू कर दी गई है। वर्ग 1 से 5 तक के बेसिक ग्रेड के शिक्षकों के काउंसिलिंग की...

नगर शिक्षक के नियोजन की प्रक्रिया हुई शुरू
हिन्दुस्तान टीम,कोसीThu, 20 Jan 2022 10:31 PM
ऐप पर पढ़ें

किशनगंज | संवाददाता

बिहार पंचायत व नगर प्रारंभिक शिक्षकों के नियोजन की प्रक्रिया जिले में शुरू कर दी गई है। वर्ग 1 से 5 तक के बेसिक ग्रेड के शिक्षकों के काउंसिलिंग की तिथि भी घोषित कर दी गई है।

काउंसिलिंग की प्रक्रिया तीन दिनों तक चलेगी। जिसमें 25, 27 व 28 जनवरी को जिला व प्रखंड मुख्यालय में काउंसिलिंग होगी। डीईओ सुभाष कुमार गुप्ता ने कहा कि दो दिन पूर्व वीसी के माध्यम से विभाग के प्रधान सचिव के द्वारा यह निर्देश दिया गया था की अभ्यर्थियों की संख्या ज्यादा होने के कारण कोविड 19 के संक्रमण से बचाव को लेकर काउंसिलिंग की तिथि दो दिनों से बढ़ाकर तीन दिन किया गया है। पूर्व में प्रथम व दूसरे चरण के शिक्षक नियोजन के दौरान हुए काउंसिलिंग में गड़बड़ी या अन्य कारणों से रद्द हुए काउंसिलिंग के बाद तीसरे चरण में काउंसिलिंग की तिथि निर्धारित की गई है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें