ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहारबूढ़ी कनकई का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर

बूढ़ी कनकई का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर

जिले में रविवार से लगातार बारिश हो रही है। जिस कारण जिले में बहनेवाली नदियां महानंदा, कनकई का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है। वहीं मेची का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है। मंगलवार की...

बूढ़ी कनकई का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर
हिन्दुस्तान टीम,कोसीWed, 22 Jul 2020 03:51 AM
ऐप पर पढ़ें

जिले में रविवार से लगातार बारिश हो रही है। जिस कारण जिले में बहनेवाली नदियां महानंदा, कनकई का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है। वहीं मेची का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है। मंगलवार की सुबह सात बजे रिकार्ड किए गए जलस्तर का आंकड़ा जिला प्रशासन द्वारा जारी किया गया है। हालांकि नदियों के जलस्तर बढ़ने के बाद से ही जिला प्रशासन पूरी तरह सजग हैं। डीएम आदित्य प्रकाश के निर्देश पर सोमवार से ही जलस्तर पर निगरानी के लिए एनडीआरएफ की टीम ने महानंदा नदी में पेट्रोलिंग कर रही है। वहीं कनकई व मेची नदी के जलस्तर पर भी नजर रखी जा रही है। डीएम के निर्देश के बाद मौसम को देखते हुए सभी बीडीओ व सीओ भी अलर्ट मोड में हैं। डीएम द्वारा जारी जलस्तर के आंकड़ों के अनुसार महानंदा नदी का जलस्तर तैयबपुर में खतरे के निशान 66 सेमी से बढ़कर 66.84 हो गया है। जो घटने की स्थिति में हैं। वहीं बूढ़ी कनकई का जलस्तर चरघरिया में खतरे के निशान 46.94 को पार कर 46.95 पहुंच गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें