किशनगंज। कहने को तो शहर में दो पार्क हैं लेकिन कोई भी पार्क लोगों के मनोरंजन व सैर सपाटे के लायक नहीं है। धरमगंज स्थित बुद्धा शांति नेहरु पार्क का पिछले वर्ष सौंदर्यीकरण कार्य शुरु किया गया। लेकिन वह भी अधूरा ही है। यह पार्क आमलोगों के उपयोग के लायक तो नहीं रहा। जिस कारण आमलोग जाने से परहेज करते हैं। वहीं दूसरा शहर के बीचों बीच स्थित रुईधासा मैदान के समीप कारगिल शहीद जवानों की याद में शहीद कारगिल पार्क बनाया गया था। यह भी एनओसी के चक्कर में अस्तित्व खोने के कगार पर पहुंच चुका है। सेना की जमीन पर पार्क का निर्माण किए जाने से यह पार्क सेना व नगर परिषद के बीच एनओसी की लड़ाई में फंस कर रह गया है। फिलहाल पार्क की स्थिति बदहाल बनी हुई है।
अगली स्टोरी