ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहारकांडों के निष्पादन में डेढ़ गुना का दिया गया लक्ष्य

कांडों के निष्पादन में डेढ़ गुना का दिया गया लक्ष्य

शुक्रवार को क्राइम मीटिंग के बाद एसपी कुमार आशीष ने प्रेस रिलीज़ देकर महीने भर में पुलिस की उपलब्धि को बताया। उन्होंने बताया कि बीते माह में कुल 189 गिरफ्तारी, जिसमें हत्या के 1, विभिन्न कांडों में...

कांडों के निष्पादन में डेढ़ गुना का दिया गया लक्ष्य
हिन्दुस्तान टीम,कोसीFri, 11 Jan 2019 11:14 PM
ऐप पर पढ़ें

शुक्रवार को क्राइम मीटिंग के बाद एसपी कुमार आशीष ने प्रेस रिलीज़ देकर महीने भर में पुलिस की उपलब्धि को बताया। उन्होंने बताया कि बीते माह में कुल 189 गिरफ्तारी, जिसमें हत्या के 1, विभिन्न कांडों में 67, एवं 121 वारंटी,बीते माह में प्रतिवेदित 187 कांडों की तुलना में 205 कांडों का निष्पादन। उन्होंने बताया कि 5 या 5 से अधिक कांडों का निष्पादन करने वाले अनुसंधानकर्ता को उनके द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अगले माह में प्रतिवेदित कांडों की तुलना में डेढ़ गुना निष्पादन का लक्ष्य रखा गया है। 234 वारंट,30 कुर्की व 2 नीलामपत्र बाद का निष्पादन,वाहन चेकिंग में हेलमेट का उपयोग नहीं करने पर एक लाख 15 हजार 800 रुपये जुर्माना, ओवरलोड वाहनों से 8 लाख 20 हजार 960, अन्य यातायात नियमो का उल्लंघन करने वालो 2 लाख 17 हजार, कुल 11 लाख 53 हजार760 रुपये जुर्माना लगाकर सरकारी खजाने में जमा करवाया गया है। इसमें सबसे अधिक किशनगंज थाना द्वारा 6 लाख 9 हजार 260 रुपये, बहादुरगंज पुलिस द्वारा 1 लाख 93 हजार 100 रुपये एवं गलगलिया पुलिस द्वारा 1 लाख 45 हजार 600 रुपये, कोटपा एक्ट के तहत 1200 रुपये जुर्माना लगाया गया है। बरामदगी /जब्ती में कुल 15 जिसमे 10 छोटे वाहन, 2 मोटरसायकिल बरामद कम 3 मोटरसायकिल देशी कट्टा 1, गोली 4, विदेशी शराब 247 लीटर, देशी शराब 20 लीटर,पशु 71 रास,गांजा 150 किलोग्राम, स्मैक 4 पुड़िया और 10 मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें