ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहारडाकपाल की पुत्री ने बढ़ाया जिले का मान

डाकपाल की पुत्री ने बढ़ाया जिले का मान

पोठिया। पोठिया प्रखण्ड अन्तर्गत सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के डाक पाल की पुत्री कोहिनूर...

डाकपाल की पुत्री ने बढ़ाया जिले का मान
हिन्दुस्तान टीम,कोसीWed, 31 Mar 2021 10:52 PM
ऐप पर पढ़ें

पोठिया। पोठिया प्रखण्ड अन्तर्गत सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के डाक पाल की पुत्री कोहिनूर प्रवीण ने इंटर की परीक्षा में 432 अंक के साथ प्रथम स्थान लाकर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है। अपनी बेटी के प्रथम स्थान से उत्तीर्ण होने पर कोहीनूर की माता पिता ने खुशी जाहिर की है। पोठिया प्रखण्ड अन्तर्गत छत्तरगाछ पंचायत के वार्ड संख्या पांच खानकाह गांव निवासी महबुब आलम छतरगाछ बाजार में पोस्ट मास्टर तथा पत्नी गाजला बेगम गृहणी है। माता ने बताया की कोहिनूर शुरू से ही पढ़ने में मेधावी रही। कोहिनूर की तम्मना है कि वे आगे चलकर बीपीएसी की पढ़ाई करेगी। अपनी पुत्री को उसकी इच्छा अनुसार शिक्षा दिलाएगी। कोहिनूर ने पूर्व प्राचार्य अब्दुल मजीद,तथा वर्तमान प्रभारी प्रचार्य मो.इम्तियाज अनवर की प्रशंसा करती हुई कही की इस सफलता में इन गुरुजनों का बड़ा योगदान रहा है। गुरुजनों ने मुझे काफी प्रोत्साहित किया है। कोहिनूर की सफलता को लेकर सांसद जावेद आज़ाद,विधायक इजहारुल हुसैन,पूर्व विधायक कमरुल होदा, स्थानीय मुखिया अबुल काशिम,सहित क्षेत्र के दर्जनों शिक्षा प्रेमियों ने कोहिनूर की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें