टेढ़ागाछ। संवाद सूत्र
टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत खनियांबाद पंचायत का चिचोरा झाड़ शुक्रवार को नए साल के मौके पर भारत-नेपाल के लोगों से गुलजार रहा। यहां दिन भर पिकनिक का दौर चला। युवा जहां पिकनिक मनाने में व्यस्त थे। वहीं अन्य लोग नए साल का लुफ्त उठाने यहां पहुंचे थे। लोगों ने सुबह से यहां पहुंचकर नव वर्ष का धूम-धाम से जशन मनाया। डीजे साउंड सेट,गाजे-बजे के साथ अपने -अपने मित्रों की टोली में भारत-नेपाल से पहुंचे लोगों ने खूब जश्न मनाया। चिचोरा झाड़ किशनी नदी के किनारे घने जंगल के लिए प्रसिद्ध स्थल है। यहाँ हर वर्ष लोग भारी संख्या में पहुँचते है। इसलिए स्थानीय प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था रहती है। कोरोना संक्रमण के कारण काफी समय से लोग सरकार के सभी निर्देशों का पालन करते आ रहे हैं। इस वर्ष भी नव वर्ष के मौके पर लोगों ने कोरोना काल को भूलते जमकर जश्न मनाया।