ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहारशिक्षिका ने स्कूल के प्राचार्य पर लगाए कई आरोप

शिक्षिका ने स्कूल के प्राचार्य पर लगाए कई आरोप

आदर्श मध्य विद्यालय किसी भी क्षेत्र में आदर्श के रूप में खड़ा नहीं उतर रहा है। विद्यालय के प्राचार्य महेंद्र रजक द्वारा शिक्षिकाओ एंव बच्चो के साथ अभद्र व्यवहार की शिकायत शुक्रवार को नगर मुख्य पार्षद...

शिक्षिका ने स्कूल के प्राचार्य पर लगाए कई आरोप
हिन्दुस्तान टीम,कोसीFri, 17 Nov 2017 10:41 PM
ऐप पर पढ़ें

आदर्श मध्य विद्यालय किसी भी क्षेत्र में आदर्श के रूप में खड़ा नहीं उतर रहा है। विद्यालय के प्राचार्य महेंद्र रजक द्वारा शिक्षिकाओ एंव बच्चो के साथ अभद्र व्यवहार की शिकायत शुक्रवार को नगर मुख्य पार्षद के पास पहुंचा। मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्य पार्षद देवकी अग्रवाल, उपमुख्य पार्षद प्रमोद राज चौधरी, वार्ड पार्षद चंदा देवी, प्रतिनिधि अनिल कुमार, खालीक अंसारी आदि जब विद्यालय में पहुंचे तो विद्यालय की दयनीय स्थिति देखकर सभी हतप्रभ रह गए। लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने वाले विद्यालय में गंदगी का अंबार तो लगा ही था विद्यालय के कमरे में काफी गंदगी थी। इतना ही नहीं शुक्रवार को कागज पर तो 253 बच्चो के लिए मध्यान भोजन की सूची बनाई गई लेकिन 100 से भी अधिक बच्चे मध्यान भोजन से वंचित रह गए। मात्र 150 बच्चो के लिए भोजन बनाया गया वो भी मेनू के विपरीत। बच्चे हंगामा करने लगे। शौचालय में काफी गंदगी होने के कारण बच्चियां समेत शिक्षिकाओ को हो रही परेशानी की शिकायत किए जाने पर प्राचार्य द्वारा असंसदीय भाषा के प्रयोग से शिक्षिकाओ में नाराजगी है। पेड़ो की कटाई, समय पर विद्यालय नहीं आने पर शिक्षक एवं शिक्षिकाओ को विद्यालय के बाहर खड़ा कर देना जैसी कई शिकायत सामने आने पर नगर मुख्य पार्षद देवकी अग्रवाल द्वारा मौके पर से ही दूरभाष पर डीएम पंकज दीक्षित को इसकी जानकारी दी गई। डीएम श्री दीक्षित ने लिखित रूप से आवेदन देने एवं कार्रवाई की बात कही तथा इसके बाद बीडीओ गनौर पासवान मौके पर पहुंचे। बीडीओ ने तमाम शिकायतो को देखा तथा बारी- बारी से शिक्षिकाओ एवं बच्चियो से उनकी बातें सुनी। बीडीओ श्री पासवान ने बताया कि प्रधान शिक्षक पर लगाए गए आरोप सही होने की बात कही तथा कहा कि जांच के बाद वरीय अधिकारी को प्रतिवेदन सौंपा जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें