किशनगंज। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि
जिले में कोविड वैक्सिन के लिए गठित की गयी टास्क फोर्स खाका तैयार करने में जुट गयी है। हर लोगों तक वैक्सिन पहुंचे इसके लिए टास्क फोर्स को जिम्मेवारी दी गयी है। यह जानकारी देते डीएम डा. आदित्य प्रकाश ने बताया कि कोविड वैक्सिनेशन के लिए पहले चरण में फ्रंट लाइन वर्कर की लिस्ट तैयार की गयी। जिसमें स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारी से लेकर पुलिस प्रशासन व जिला प्रशासन के अधिकारी व कर्मी को शामिल किया गया है। इसके बाद बुजुर्गों की भी सूची बनायी जा रही है। इनलोगों का वैक्सिनेशन करने के बाद आम लोगों को भी वैक्सिन दिया जाएगा।