ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहारनिर्धारित समय पर पूरा होगा वैक्सीनेशन अभियान का लक्ष्य

निर्धारित समय पर पूरा होगा वैक्सीनेशन अभियान का लक्ष्य

किशनगंज। सिविल सर्जन डॉ श्री नंदन ने बताया कि तीसरे चरण का वैक्सीनेशन

निर्धारित समय पर पूरा होगा वैक्सीनेशन अभियान का लक्ष्य
हिन्दुस्तान टीम,कोसीFri, 05 Mar 2021 04:21 AM
ऐप पर पढ़ें

किशनगंज। सिविल सर्जन डॉ श्री नंदन ने बताया कि तीसरे चरण का वैक्सीनेशन अभियान का लक्ष्य भी हर हाल में तय एवं निर्धारित समय पर पूरा कर लिया जाएगा। जिले के सभी पीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को भी इसको लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। ताकि वैक्सीनेशन अभियान के सफल संचालन में किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। सिविल सर्जन ने बताया कि जिले में प्रथम चरण के स्वास्थ्यकर्मियों के 8134 के लक्ष्य के विरुद्ध 6646 का टीकाकरण एवं 7810 लक्ष्य के विरुद्ध में 5540, फ्रंटलाइन वर्करों एवं स्वास्थ्यकर्मियों को दूसरे डोज में 6646 के लक्ष्य के विरुद्ध 1662 लोगों का टीकाकरण किया गया है| वहीं ही 45 से 59 वर्ष तथा 60 वर्ष से अधिक आयु के 78 नागरिकों का टीकाकरण किया गया है । तीसरे चरण के वैक्सीनेशन अभियान के दौरान वैक्सीन लेने वाले बुजुर्गों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। जो भविष्य के लिए शुभ संकेत है। सभी लोगों ने निर्धारित समय पर वैक्सीनेशन सेंटर पहुँचकर उत्साह के साथ वैक्सीन ले रहे हैं ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें