ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार30 जून तक जमा करें सीएमआर

30 जून तक जमा करें सीएमआर

30 जून तक सीएमआर जमा नहीं करने वाले मिलरों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। समयसीमा के भीतर मिलर एसएफसी के गोदाम में सीएमआर जमा कर दे। नहीं तो एफआईआर दर्ज कराया जायेगा। समाहरणालय के सभागार कक्ष में शनिवार...

30 जून तक जमा करें सीएमआर
हिन्दुस्तान टीम,कोसीSat, 01 Jun 2019 11:44 PM
ऐप पर पढ़ें

30 जून तक सीएमआर जमा नहीं करने वाले मिलरों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। समयसीमा के भीतर मिलर एसएफसी के गोदाम में सीएमआर जमा कर दे। नहीं तो एफआईआर दर्ज कराया जायेगा। समाहरणालय के सभागार कक्ष में शनिवार को पंजीकृत राईस मिल व पैक्स की संयुक्त बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी समरेन्द्र कुमार बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि डीएम हिमांशु शर्मा के निर्देश पर बैठक आयोजित की गई। श्री कुमार ने कहा कि मनी राइस मिल, अमाया राइस मिल, शिवशाक्ति राइस मिल, डीएस राईस मिल व आजाद राइस मिल के मिलर भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि खरीफ विपणन मौसम 2018 - 2019 अन्तर्गत धान अधिप्राप्ति कार्यक्रम के तहत सी एम आर जमा करने की अंतिम तिथि 30 जून तक निधारित की गई है। उन्होंने कहा कि एकरारनामा के अनुसार सभी राइस मिलरों को चावल जमा करने का निर्देश दिया गया है। एसएफसी के जिला प्रबंधक अशोक कुमार सिंह ने कहा कि मिलरों को समयसीमा के अंदर चावल जमा करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अब तक चावल के एवज में 29 करोड़ 99 लाख रुपये का भुगतान पैक्स अध्यक्षों के खातों में दे दी गई है। श्री सिंह ने कहा कि मिलरों के पास अब भी 16 हजार 740 क्विंटल चावल विभाग का बकाया है। मिलर सी एम आर गोदाम में जमा करेंगे और पैक्स अध्यक्षों को तुरंत राशि बैंक खाते में हस्तांतरित कर दिया जायेगा। बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी दिनेश कुमार, बीसीओ राजकुमार आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें