ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहारसुकन्या केन्द्र सरकार की है महत्वपूर्ण योजना

सुकन्या केन्द्र सरकार की है महत्वपूर्ण योजना

किशनगंज मुख्य डाकघर से रविवार को विधान पार्षद डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल ने सुकन्या रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रथ कटिहार के लिए रवाना...

सुकन्या केन्द्र सरकार की है महत्वपूर्ण योजना
हिन्दुस्तान टीम,कोसीSun, 18 Mar 2018 11:53 PM
ऐप पर पढ़ें

किशनगंज मुख्य डाकघर से रविवार को विधान पार्षद डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल ने सुकन्या रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रथ कटिहार के लिए रवाना हुआ। इस मौके पर विधान पार्षद डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि सुकन्या योजना बेटियों से संबंधित कल्याणकारी योजना है। यह केन्द्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना है। बेटियों के भविष्य के लिए कोई भी डाक घर में सुकन्या योजना का खाता खुलवा सकता हैं। विधान पार्षद श्री जायसवाल ने कहा कि उक्त योजना भविष्य में बेटियों के लिए वरदान साबित होगा।

केन्द्र सरकार बेटियों की शिक्षा के लिए व बेटियों के भविष्य के लिए समय-समय पर योजना चलाती रहती है। पोस्टमास्टर विरेन्द्र कुमार मेहता ने कहा कि सुकन्या रथ बिहार के विभिन्न जिलों का भ्रमण कर रही है। सुकन्या योजना बेटियों के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण योजना है। इस मौके पर सहायक डाक अधीक्षक नवीन कुमार, वार्ड पार्षद सुशांत दास सहित कई लोग मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें