ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहारएसएसबी ने जब्त की तस्करी का सामान

एसएसबी ने जब्त की तस्करी का सामान

दिघलबैंक। भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी के जवानों और सीमावर्ती थाना दिघलबैंक कि...

एसएसबी ने जब्त की तस्करी का सामान
हिन्दुस्तान टीम,कोसीSun, 17 Jan 2021 11:34 PM
ऐप पर पढ़ें

दिघलबैंक। भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी के जवानों और सीमावर्ती थाना दिघलबैंक कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए लाखों मूल्य के तस्करी के सामानों को जब्त किया है। कार्रवाई शनिवार की देर शाम दिघलबैंक चेक पोस्ट बॉर्डर पीलर संख्या 134 के समीप जोरबाड़ी गांव से उस वक्त की गई है जब किराना समानों कि एक बड़ी खेप को तस्करी के उद्देश्य से भारत से नेपाल ले जाने के लिए गांव की गलियों में बने पुआल के जांकों में छुपा कर रखा गया था। जहां से मौका मिलते ही इन समानों को खुली सीमा और घने अंधेरे तथा कोहरे का फायदा उठाकर सीमा पार करा दिया जाता। लेकिन इससे पहले ही पुलिस और एसएसबी के जवानों ने मिली गुप्त सूचना के आधार पर छापा मार दिया और करीब डेढ़ घंटे तक कार्रवाई करते हुए सीमा के पास जोरबाड़ी गांव में पुआल के जांकों में छुपा कर रखे सभी समानों को जब्त कर लिया। जबकि तस्कर आरोपी सभी अज्ञात खुली सीमा और अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग निकले। जब्त किये गए समानों में 210 किलोग्राम तिल, 112 पैकेट अनार बीड़ी, 21 बेग लॉलीपॉप, 4 कार्टन किशमिश, 20 बेग खैनी, 26 बोरी चीनी सहित अन्य समानों का 26 बोरी जब्त किया है। कार्रवाई का नेतृत्व एसएसबी दिघलबैंक की ओर से असिस्टेंट कमान्डेंट दीपक कुमार मीणा तथा दिघलबैंक थाना से थानाध्यक्ष आरिज हकाम ने की तथा इस दौरान एसएसबी जवानों में इंस्पेक्टर गोपाल प्रसाद, एएसआई जिया लाल के अलावे दो दर्जन के करीब जवान एवं महिला कांस्टेबल शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें