किशनगंज। एक प्रतिनिधि
शुक्रवरा को नव वर्ष के जश्न को भुनाने के लिए शहर व एनएच 27 के होटल और रेस्टोरेंट संचालकों ने विद्युत सजावट कर विशेष तैयारियां की थी। होटल और रेस्टोरेंट पर देर रात तक लोगों की भीड़ लगी रही। खासकर युवा वर्ग ने नए साल की अगुवानी अपने अंदाज में की। होटल रेस्टोरेंट संचालकों ने मेहमानों को आम दिनों के मुकाबले ज्यादा लजीज और जायकेदार व्यंजन परोसे।